score Card

Analysis : Exit Polls की भविष्यवाणी सच हुई तो BJP और Congress दोनों के लिए होगी खुशी की बात

Analysis : अगर तीन दिसंबर को रिजल्ट के दिन एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं तो दोनों ही पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस को खुशी होगी क्योंकि इन परिणाणों से कांग्रेस और बीजेपी दोनों को आधार मामूली-घटाव- बढ़ाव के साथ टिकता हुआ दिखाई दे रहा है.

Pankaj Soni
Edited By: Pankaj Soni

नई दिल्ली. देश के पांच राज्यों में निर्वाचन आयोग ने सफलतापूर्णक मतदान संपन्न करवा लिया है. गुरुवार को तेलंगाना में आखिरी दौर के मतदान के बाद न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल सामने आने लगे. अधिकतर एग्जिट पोल में चार बड़े राज्यों के चुनाव में दो राज्य में कांग्रेस और दो राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी को) बढ़त मिलती हुई दिख रही है. वहीं तेलंगाना में सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को सरकार बनाते दिखा रहे हैं. वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है. 

अगर तीन दिसंबर को रिजल्ट के दिन एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं तो दोनों ही पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस को खुशी होगी. क्योंकि इन परिणाणों से कांह्रेस और बीजेपी दोनों को आधार मामूली-घटाव- बढ़ाव के साथ टिकता हुआ दिखाई दे रहा है. वैसे इस चुनाव में भाजपा राजस्थान पर कब्ज़ा करने और मध्य प्रदेश को बरकरार रखने के लिए उत्सुक है, जबकि कांग्रेस दक्षिणी राज्य तेलंगाना में सत्ता हासिल करने और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखने को बेताब है.

पिछले सालों में बेहद सटीक साबित हुए एक्सिस पोल ने मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी को 140-162 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है जो बीजेपी के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है. इसके अलावा अन्य एग्जिट पोल्स ने मध्य प्रदेश में भाजपा की मामूली जीत की भविष्यवाणी की है. वहीं अधिकतर एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है, एक्सिस ने राजस्थान में कांग्रेस की मामूली जीत की भविष्यवाणी की है. करीब- करीब सभी एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करेगी.

एग्जिट पोल में तेलंगाना ने सबसे दिलचस्प कहानी पेश की क्योंकि करीब-करीब सभी एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि कांग्रेस मामूली जीत हासिल कर सकती है. यहां त्रिशंकु सदन होगा, जिसमें बीजेपी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) कुछ प्रमुख सीटें जीत रही हैं. ये दोनों पार्टियां यहां किंग मेकर साबित हो सकती है. 

क्या मध्य प्रदेश में फिर खिलेगा कमल ?

सभी एग्जिट पोल का विश्लेषण करें तो संकेत मिलता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा का अभियान सफल रहा है.‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ पार्टी के लिए काम कर गई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की 1.32 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में पिछले छह माह से 1,000-1,250 रुपये ट्रांसफर कर रहे हैं.

क्या राजस्थान में आएगी बीजेपी?
एग्जिट पोल सच साबित होते हैं तो राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन सकती है. सिवाय एक्सिस के, जिसने कांग्रेस के लिए मामूली जीत की भविष्यवाणी की है. अगर यहां पर बीजेपी जीतने में कामयाब होती है तो पेपर लीक, महिलाओं के खिलाफ अपराध, अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अंदरूनी कलह और अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के मुद्दे पर केंद्रित भाजपा का अभियान सफल माना जाएगा. यह राज्य में हमेशा सत्ताधारी दल को बहुत ना मिलने के रिवाज को दिखाएगा, जैसा कि पिछले 30 वर्षों में होता आया है.

छत्तीसगढ़ में हो सकता है करीबी मुकाबला
एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी के अनुसार छत्तीसगढ़ में फिर से करीबी मुकाबला हो सकता है, लेकिन सीएम भूपेश बघेल की लोकप्रियता और पार्टी द्वारा किए गए धान खरीद मूल्य के वादे को देखते हुए कांग्रेस राज्य को बरकरार रखने को लेकर आश्वस्त है. भाजपा ने अपने घोषणापत्र में इसका मुकाबला करने की कोशिश की. महिला भत्ते के लिए 12,000 रुपये प्रति वर्ष का वादा किया और महादेव ऐप मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया, लेकिन एग्जिट पोल का अनुमान है कि कांग्रेस इसे कामयाब नहीं होने देगी.

तेलंगाना में किंगमेकर बन सकती है भाजपा और AIMIM
तेलंगाना में, एक दशक से बीआरएस की सरकार है. यहां कांग्रेस की गारंटी और कर्नाटक जैसे उसके नेताओं के मजबूत क्षेत्रीय अभियान ने कांग्रेस के लिए काम किया है, अगर एग्जिट पोल के आंकड़ों पर गौर करें तो कांग्रेस आगे चल रही है. हालांकि, यदि यह त्रिशंकु सदन है, जैसा कि कई लोगों का अनुमान है, तो भाजपा और एआईएमआईएम किंग-मेकर बन सकते हैं. यह दिलचस्प होगा यदि वे बीआरएस का समर्थन करना चुनते हैं, जो जीत के प्रति आश्वस्त है. बीजेपी और एआईएमआईएम दोनों नहीं चाहते कि कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आए.

2024 लोकसभा चुनाव में तस्वीर हो जाएगी साफ 
अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में खासकर चार राज्यों के चुनावों के परिणाम से बड़ा संकेोत मिलने वाला है. इसके नतीजों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन की रणनीति के संदर्भ में आगे क्या होने वाला है, इसके लिए बहुत सारे संकेत मिलेंगे. इस रिजल्ट के बाद पार्टियां अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती हैं. 

क्या कहता है इंडिया डेली लाइव का एग्जिट पोल 
मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. मतलब दोनों राज्यों में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता फिर से आती हुई नजर आ रही है. तेलंगाना में  BRS सत्ता से बाहर होती दिख रही है. मिजोरम की बात करें तो फिर से सत्ताधारी दल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सत्ता में आती हुआ दिख रही है.

calender
01 December 2023, 11:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag