'ब्रह्मोस की ताकत देखनी है तो पाकिस्तान से पूछिए, आतंकवाद कुत्ते की पूंछ..', बोले योगी आदित्यनाथ
लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट के उद्घाटन पर सीएम योगी ने ऑपरेशन 'सिंदूर' में ब्रह्मोस की ताकत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया कि अब आतंकवाद का जवाब उसकी ही भाषा में मिलेगा.

लखनऊ के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में रविवार को 'ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी' के उद्घाटन के मौक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन 'सिंदूर' में देश ने ब्रह्मोस की असली ताकत देखी और अगर किसी को शक हो तो वो पाकिस्तान से पूछ ले.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाया है. अब हर आतंकी हमला युद्ध की तरह माना जाएगा और उसका जवाब भी वैसा ही दिया जाएगा. उन्होंने देशवासियों से इस अभियान में एकजुट होकर समर्थन देने की अपील की.
आतंकवाद को सहन नहीं किया जाएगा- CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल क्या है? इसकी एक झलक आपने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखी होगी और अगर नहीं देखी है, तो कम से कम पाकिस्तान से जाकर पूछ लीजिए कि ब्रह्मोस की असली ताकत क्या होती है. उन्होंने कहा कि भारत अब उस नीति पर चल रहा है जिसमें आतंकवाद को सहन नहीं किया जाएगा. ये वक्त आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का है.
अब जवाब उसी की भाषा में- CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद कुत्ते की टेढ़ी पूंछ जैसा है, जो कभी सीधा नहीं होता. जो शांति की भाषा नहीं समझते, उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देना होगा. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने इस दिशा में दुनिया को एक मजबूत संदेश दिया है. सीएम योगी ने बताया कि लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण के लिए 200 एकड़ भूमि आवंटित की गई है और यहां उत्पादन की शुरुआत हो चुकी है. आपने ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की ताकत देखी होगी. अगर नहीं देखी है तो पाकिस्तान से पूछिए. अब यही मिसाइल लखनऊ में बनेगी.
300 करोड़ की लागत से बना ब्रह्मोस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
लखनऊ के यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बना ब्रह्मोस उत्पादन केंद्र 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. इस सुविधा में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण, परीक्षण और असेम्बली की जाएगी. ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है, जिसकी रेंज 290 से 400 किलोमीटर तक और टॉप स्पीड मैक 2.8 है. ये मिसाइल जमीन, समुद्र और हवा से दागी जा सकती है और ‘फायर एंड फॉरगेट’ तकनीक पर काम करती है. ये भारत-रूस की संयुक्त परियोजना ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा निर्मित है.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से इस यूनिट का उद्घाटन किया.साथ ही कहा कि ये सुविधा भारत को आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन की दिशा में एक बड़ा कदम है.


