score Card

India Action On Pak Aircraft : भारत के पहले ही वार में पाकिस्तान हुआ धराशाई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के सभी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, जिससे उसकी एयरलाइनों को भारी नुकसान होगा. ये कदम भारत की कड़ी कूटनीतिक चेतावनी है.

India Action On Pak Aircraft : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके सभी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूर्णतः बंद कर दिया है. इस फैसले में ना केवल वाणिज्यिक, बल्कि सैन्य विमान भी शामिल हैं. भारत सरकार ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक लागू एक आधिकारिक NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर पाकिस्तान से पंजीकृत, संचालित या पट्टे पर लिए गए किसी भी विमान के लिए भारतीय हवाई सीमा के उपयोग पर रोक लगा दी है. इससे पाकिस्तान की एयरलाइनों को अब वैकल्पिक और लंबा मार्ग अपनाना पड़ेगा, जिससे उनकी उड़ान लागत व समय दोनों बढ़ेंगे. इससे पहले भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की थी, वाघा बॉर्डर बंद किया और सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए. अधिकारियों ने कहा कि अब पाकिस्तान को चीन या श्रीलंका के एयरस्पेस से होकर उड़ान भरनी होगी. भारत के इस निर्णायक कदम ने कड़ा संदेश दे दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag