भारत ने पाकिस्तान से बढ़ाई दूरी, परमाणु वारहेड संख्या पहुंची 180- SIPRI रिपोर्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु होड़ में नया बदलाव आया है. SIPRI की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अपने वारहेड स्टॉकपाइल में आठ और जोड़कर कुल 180 कर लिए, जबकि पाकिस्तान की संख्या वहीं 170 पर अटकी रही. इस वृद्धि के साथ भारत ने क्षेत्रीय संतुलन में बढ़त हासिल की है.

भारत ने पाकिस्तान को नाभिकीय आयुध के मामले में पीछे छोड़ते हुए अपनी वारहेड स्टॉकपाइल को 180 पर पहुंचा लिया है. जबकि पड़ोसी देश की स्पुलाई वहीं 170 पर स्थिर है. यह जानकारी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) की ताजा वर्षिका रिपोर्ट में सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास 2024 में 172 वारहेड्स थे, जिन्हें इस वर्ष 8 और बढ़ाकर 180 कर दिया गया. ये सभी वारहेड्स तुरंत तैनाती के लिए उपलब्ध ‘स्टॉकपाइल’ में रखे गए हैं. वहीं पाकिस्तान की स्टॉकपाइल में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह 170 वारहेड्स पर ही टिकी हुई है.
SIPRI रिपोर्ट में खुलासे
1966 में स्थापित SIPRI ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया कि भारत ने वर्ष 2025 में मामूली रूप से नाभिकीय क्षमता बढ़ाई और नए डिलीवरी सिस्टम जैसे कैनिस्टराइज्ड मिसाइलों का विकास जारी रखा, जो शांति समय में कई वारहेड्स को साथ लेकर रख सकती हैं. भारत ने पिछले वर्ष अपने परमाणु शस्त्रागार में थोड़ा विस्तार किया है और नई वितरण प्रणालियों का विकास जारी रखा है, जिसमें कैनिस्टराइज्ड मिसाइलें भी शामिल हैं, जो अंततः कई वारहेड ले जा सकती हैं और शांति काल के दौरान भी टिकी रह सकती हैं.
पाकिस्तान की स्थिर लेकिन सतर्क स्थिति
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पाकिस्तान ने भी नए डिलीवरी सिस्टम और फिसाइल मटेरियल संचय पर ध्यान केंद्रित रखा, लेकिन उसकी कुल स्टॉकपाइल में कोई वृद्धि नहीं हुई. SIPRI ने भारत की तेजी से विविध होते डिलीवरी क्षमताओं—वायु, जल और थल—में निवेश को रेखांकित किया, जो उसे पाकिस्तान के मुकाबले अधिक विश्वसनीय और बचने योग्य ‘सेकण्ड स्ट्राइक’ क्षमता प्रदान करता है.दिल्ली के आधुनिकीकरण को सैद्धांतिक रूप से अधिक स्थिर माना जाता है, जो घोषित 'पहले प्रयोग न करने' की नीति और न्यूनतम निवारण के अनुरूप है.
ऑपरेशन सिंदूर और नाभिकीय कूटनीति
यह रिपोर्ट उस रणनीतिक परिवेश में आई है जब भारत ने अप्रैल 2025 में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी कैंप्स पर निशाना साधा था. उस समय पाकिस्तान की ओर से धमकियां भी दी जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले राष्ट्र‑सेवा संबोधन में स्पष्ट किया, "परमाणु ब्लैकमेल के तहत संचालित आतंकवादी ढांचे को भारत द्वारा निशाना बनाया जाएगा."
वैश्विक नाभिकीय परिदृश्य
साल 2025 की SIPRI वर्षिका के अनुसार, दुनिया भर में कुल 12,241 नाभिकीय वारहेड्स मौजूद हैं, जिनमें से 9,614 स्टॉकपाइल में और 3,912 तैनात हैं. 90% वारहेड्स अमेरिका और रूस के पास हैं, जबकि चीन के पास 600 वारहेड्स (24 तैनात) हैं और भारत तेजी से दूसरे उभरते परमाणु शक्ति के रूप में उभर रहा है.


