Video: तेहरान एयरपोर्ट पर IDF का कहर, उड़ान से पहले ईरानी F-14 जेट्स खाक
Israel Iran Conflict: IDF ने तेहरान एयरपोर्ट पर खड़े दो ईरानी एफ-14 फाइटर जेट्स को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया. इस हमले का वीडियो IDF ने मंगलवार को जारी किया, जिसमें ड्रोन हमले की कोशिश को भी नाकाम किए जाने का दावा किया गया है.

Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने तेहरान एयरपोर्ट पर खड़े दो ईरानी एफ-14 फाइटर जेट्स को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट कर दिया. इस हमले का वीडियो IDF ने मंगलवार को जारी किया, जिसे बेहद ड्रैमेटिक बताया जा रहा है.
IDF के अनुसार, इन लड़ाकू विमानों का उद्देश्य इजरायली विमानों को रोकना था. इसके अलावा, इजरायल ने एक ड्रोन लॉन्च अटैक को भी विफल कर दिया, जिसे कुछ ही मिनटों में अंजाम दिया जाना था. इंटेलिजेंस यूनिट्स की मदद से ड्रोन लॉन्चिंग टीम को पहचानकर उन्हें समय रहते मार गिराया गया.
RECAP of Our Recent Operations Over Tehran:
🛫 Strike on two F-14 fighter jets that were located at an airport in Tehran. These jets were intended to intercept Israeli aircraft.
❌ Thwarted a UAV launch attempt toward Israel.
🎯 Eliminated a launch cell minutes before launch… pic.twitter.com/y1gY7oBz99— Israel Defense Forces (@IDF) June 16, 2025
IDF ने तेहरान में खड़े एफ-14 जेट्स को उड़ाया
इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने तेहरान में स्थित एक एयरपोर्ट पर ईरान के दो एफ-14 लड़ाकू विमानों को तबाह कर दिया. इन विमानों का इस्तेमाल इजरायल के विमानों को इंटरसेप्ट करने के लिए किया जाना था. IDF ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "तेहरान में हालिया ऑपरेशन का सार- तेहरान के एक एयरपोर्ट पर मौजूद दो एफ-14 फाइटर जेट्स पर हमला. ये जेट्स इजरायली विमानों को इंटरसेप्ट करने के लिए तैनात थे. इजरायल की ओर लॉन्च होने वाले एक UAV हमले को भी विफल किया गया. लॉन्च से कुछ मिनट पहले ही UAV लॉन्च सेल को खत्म कर दिया गया, जब इंटेलिजेंस ने लॉन्च टीम और उनके हथियारों को ट्रैक किया."
ड्रोन लॉन्च सेल को समय रहते किया खत्म
IDF ने दावा किया कि उसने एक UAV (मानवरहित विमान) लॉन्च प्रयास को नाकाम किया, जो इजरायल की ओर दागा जाना था. इस लॉन्च सेल को तब खत्म किया गया जब इजरायली खुफिया एजेंसियों ने उस टीम की पहचान कर ली जो ड्रोन लॉन्चर और हथियारों को तैनात कर रही थी.
कई ईरानी ठिकानों पर इजरायली हमला
IDF ने शुक्रवार से अपने अभियान की शुरुआत की थी, जिसके तहत तेहरान समेत कई प्रमुख ईरानी शहरों और सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए. इजरायल ने इस अभियान में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराने का दावा किया है. साथ ही, एक परमाणु संवर्धन केंद्र को भी नष्ट करने की पुष्टि की गई है.
ईरान की जोरदार जवाबी कार्रवाई
इजरायल के हमलों के जवाब में ईरान ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की, जिससे पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है. क्षेत्रीय देशों ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया गया है.
ईरानी सर्वोच्च नेता की चेतावनी
शनिवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायली हमले के जवाब में चेतावनी दी. उन्होंने राज्य टीवी पर प्रसारित एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा, "इजरायल यह न सोचे कि हमला करके सब कुछ खत्म कर दिया है. नहीं. उन्होंने यह युद्ध शुरू किया है. हम उन्हें इस घोर अपराध से बिना सजा के नहीं जाने देंगे."


