score Card

क्या फिर साथ दिखेंगे SRK-काजोल? काजोल का आया दिल से जवाब

काजोल ने हाल ही में शाहरुख खान संग अपने रिश्ते को लेकर कहा कि वे लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं और साथ काम करने का अनुभव हमेशा खास रहा है. उन्होंने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि DDLJ का सीक्वल नहीं बनना चाहिए, वरना फिल्म का मैजिक खत्म हो जाएगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड की दुनिया में कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जो सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. ऐसी ही एक आइकॉनिक जोड़ी है शाहरुख खान और काजोल की. इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जितनी मजबूत रही है, उतनी ही गहरी इनकी रियल लाइफ दोस्ती भी रही है. इनकी फिल्में जैसे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'करण-अर्जुन' और 'माई नेम इज़ खान' आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल हैं.

हाल ही में काजोल ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने और शाहरुख ने अपनी जिंदगी के अलग-अलग फेज में एक-दूसरे के साथ फिल्मों में काम किया. काजोल कहती हैं, "हमने साथ में काम किया जब हम यंग थे, फिर जब हम शादीशुदा थे, फिर जब हमारे बच्चे हुए और जब हम करियर के अलग-अलग पड़ाव पर थे."

“हमने जिंदगी के हर पड़ाव पर साथ काम किया”

उन्होंने यह भी कहा कि "अच्छे दोस्त हमेशा आपके साथ होते हैं, चाहे वक्त कितना भी बदल जाए." दोनों के बीच एक ऐसा रिश्ता है जो वक्त के साथ और भी मजबूत हुआ है. सेट पर भी शाहरुख की एनर्जी और प्रेज़ेंस की तारीफ करते हुए काजोल ने कहा कि उन्होंने कभी किसी को इतना प्रेज़ेंट और फोकस नहीं देखा.

DDLJ के सीक्वल पर काजोल की दो टूक

शाहरुख और काजोल की जोड़ी की सबसे बड़ी और पॉपुलर फिल्म रही है 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'. यह फिल्म 1995 में आई थी और आज भी मुंबई के मराठा मंदिर में चल रही है. ऐसे में जब काजोल से इसके सीक्वल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया.

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि DDLJ का कोई सीक्वल बनना चाहिए. सिमरन को ट्रेन में चढ़ते ही छोड़ देना चाहिए. अगर इसके बाद की कहानी दिखाई जाएगी तो उसका मैजिक खत्म हो जाएगा." काजोल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कुछ कहानियां वहीं पर खूबसूरत लगती हैं जहां उन्हें छोड़ा गया होता है.

फैंस के लिए मिसाल

शाहरुख और काजोल की दोस्ती सिर्फ स्क्रीन की बात नहीं है, बल्कि उनकी बॉन्डिंग उन सभी के लिए एक मिसाल है जो मानते हैं कि एक अच्छा दोस्त जिंदगी के हर पड़ाव में साथ निभाता है. दोनों की जुगलबंदी आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है, और शायद यही वजह है कि लोग इनकी फिल्मों को बार-बार देखना पसंद करते हैं.

calender
17 June 2025, 11:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag