score Card

Video: लाइव रिपोर्टिंग के दौरान गूंजे धमाके, शो छोड़ भागी ईरानी एंकर

Iran Live TV attack: ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव ने सोमवार को खतरनाक मोड़ ले लिया, जब इजरायल ने तेहरान स्थित ईरानी राज्य टीवी मुख्यालय (IRIB) पर हवाई हमला कर दिया. इस हमले के दौरान एक महिला एंकर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी, जिसे अचानक शरण लेनी पड़ी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Iran Live TV attack: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को इजरायल ने तेहरान स्थित ईरानी राज्य प्रसारण सेवा आईआरआईबी के मुख्यालय पर हमला किया. यह हमला उस समय हुआ जब एक महिला एंकर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी, जिसे बीच प्रसारण में ही शरण लेनी पड़ी. इस हमले के बाद का वीडियो सामने आया है जिसमें इमारत से घना काला धुआं उठता दिख रहा है और परिसर मलबे से भरा नजर आ रहा है.

इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने पुष्टि की कि इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने यह हमला किया है. उनका कहना है कि यह हमला ईरानी शासन की “प्रचार और उकसावे वाली मीडिया इकाई” को निशाना बनाकर किया गया. दोनों देशों के बीच यह घटना तनावपूर्ण हालात को और गंभीर बना रही है.

लाइव टीवी पर गूंजे धमाके

तेहरान में ईरानी राज्य टीवी की एंकर उस समय रिपोर्टिंग कर रही थी जब इजरायली मिसाइलों ने मुख्यालय को निशाना बनाया. प्रसारण के दौरान धमाके की आवाजें आईं, जिसके बाद एंकर ने तुरंत खुद को सुरक्षित स्थान पर छुपा लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें काले धुएं और मलबे का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है.

इजरायल ने दी कार्रवाई की पुष्टि

इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने कहा, "ईरानी शासन की प्रचार और उकसावे वाली प्रसारण इकाई पर आईडीएफ ने हमला किया, इससे पहले इलाके के निवासियों को व्यापक स्तर पर निकाला गया. हम ईरानी तानाशाह को हर जगह पराजित करेंगे."

सैन्य ठिकानों पर भी हमले

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने इससे पहले पश्चिमी तेहरान में स्थित एक सैन्य अड्डे पर भी हमला किया. ईरानी राजधानी के कई हिस्सों में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं. IDF के मुताबिक, हमले से पहले तेहरान के नागरिकों को इलाके खाली करने की चेतावनी दी गई थी. यह चेतावनी फारसी भाषा में प्रकाशित की गई थी ताकि स्थानीय लोग सतर्क रह सकें.

ईरानी राज्य मीडिया ने दावा किया कि तेहरान इजरायल पर अब तक के सबसे बड़े और तीव्र मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है. यह प्रतिक्रिया इजरायल की हालिया कार्रवाई के जवाब में दी जाएगी.

संचार केंद्र को भी बनाया गया निशाना

इजरायली वायुसेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक संचार केंद्र को भी सटीक तरीके से निशाना बनाया. इजरायल का कहना है कि यह केंद्र सैन्य उपयोग के लिए इस्तेमाल हो रहा था, जबकि इसे नागरिक गतिविधियों के रूप में छिपाया गया था.

calender
17 June 2025, 11:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag