score Card

भारत परमाणु ब्लैकमेल से झुकने वाला नहीं... असीम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी पर भड़के शशि थरूर

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर द्वारा अमेरिका में भारत पर परमाणु हमले की धमकी पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया और विदेश मंत्रालय ने बयान को गैर-जिम्मेदाराना ठहराया. भारत ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेगा और ऐसे बयानों से पाकिस्तान की परमाणु नीति पर संदेह पैदा होता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Shashi Tharoor on Pakistan : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी. उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान को अस्तित्व का खतरा हुआ तो वह भारत और "आधी दुनिया" को भी अपने साथ ले डूबेगा. इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है.

थरूर ने संसद समिति में उठाया मुद्दा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस बयान को लेकर संसद की स्थायी समिति में गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि एक मित्र देश की धरती पर भारत के खिलाफ ऐसी भाषा का उपयोग निंदनीय है. समिति ने इसे “फ्रेंडली कंट्री की धरती का दुरुपयोग” बताया और विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए बयान का समर्थन किया, जिसमें पाकिस्तान के परमाणु खतरे को खारिज किया गया था.

भारत का जवाब, परमाणु धमकी बेअसर
थरूर ने कहा, “भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के सामने झुकने वाला नहीं है. पाकिस्तान के नेता बार-बार इस तरह की धमकियां देकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, लेकिन भारत ऐसी बातों को ज़मीन और हवा दोनों में संभालना जानता है.” उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है, लेकिन भारत इससे घबराने वाला नहीं.

MEA का बयान, परमाणु नियंत्रण पर सवाल
भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि ऐसे बयानों से पाकिस्तान की परमाणु कमांड और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठते हैं, खासकर तब जब वहां की सेना आतंकवादी संगठनों से मिली हुई है. प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की धमकी मित्र राष्ट्र की ज़मीन से दी गई.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भाषा, गैर-जिम्मेदाराना
असीम मुनीर ने अपने भाषण में भारत द्वारा सिंधु नदी पर बनाए जा रहे बांधों को भी निशाना बनाने की धमकी दी और कहा कि यदि भारत बांध बनाता है तो “हम 10 मिसाइलों से उसे खत्म कर देंगे”. उन्होंने यह भी कहा कि "सिंधु नदी भारत की पारिवारिक संपत्ति नहीं है" और पाकिस्तान के पास “मिसाइलों की कोई कमी नहीं” है.

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी उम्मीद की जा रही है कि वह पाकिस्तान की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों का संज्ञान ले. जनरल मुनीर के इस बयान ने दोनों देशों के बीच तनाव को और गहरा कर दिया है.

calender
11 August 2025, 10:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag