M.Tech डिग्री, 14 लाख का पैकेज... गुरुग्राम से पकड़ा गया मॉडल संग गंदी हरकत करनेवाला शख्स
गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक मॉडल से दिनदहाड़े अश्लील हरकत करने वाले आरोपी अभिलाष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जिससे मामला वायरल हुआ. आरोपी एमटेक डिग्रीधारी और निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है. पुलिस ने CCTV फुटेज और तकनीकी जांच से आरोपी की पहचान की और उसे सेक्टर-49 से गिरफ्तार कर लिया.

Gurugram Molestation Case: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के राजीव चौक पर दिनदहाड़े एक मॉडल के साथ हुई अश्लील हरकत का मामला अब एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है. जयपुर से आई एक महिला मॉडल के साथ सड़क पर अभद्रता करने वाला व्यक्ति अब पुलिस की गिरफ्त में है. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की.
वायरल वीडियो से खुला मामला
पुलिस ने छानबीन कर निकाली आरोपी की पहचान
वीडियो वायरल होते ही गुरुग्राम पुलिस ने केस दर्ज किया और इंस्पेक्टर कृष्ण और एसआई ममता की अगुवाई में एक स्पेशल टीम बनाई गई. इस टीम ने राजीव चौक और आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. तकनीकी जांच और इंटेलिजेंस इनपुट की मदद से आरोपी की पहचान की गई. आखिरकार आरोपी की पहचान 32 वर्षीय अभिलाष कुमार के रूप में हुई.
पढ़ा-लिखा, अच्छी नौकरी, फिर भी शर्मनाक हरकत
पुलिस ने 11 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर-49 में दबिश देकर अभिलाष को पकड़ लिया. जांच में सामने आया कि वह एम.टेक डिग्रीधारी है और करनाल का निवासी है. गुरुग्राम में सेक्टर-11 में किराये पर रह रहा था और एक निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहा है. वह शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है. इस मामले में हैरान करनेवाली बात तो यह है कि इतनी अच्छी नौकरी और पढ़ाई के बावजूद शख्स ने इतनी नीच हरकत की.
घटना वाले दिन क्या हुआ था?
पुलिस के अनुसार, 2 अगस्त को अभिलाष अपने बेटे की पेरेंट-टीचर मीटिंग में गया था. वापस लौटते समय वह राजीव चौक रुका जिसके बाद वह मॉडल के पास जाकर उसे घूरने लगा. कुछ ही देर में उसने महिला के सामने ही हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया, जिसे पीड़िता ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा
फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाना है, जहां उसे न्यायिक हिरासत या पुलिस रिमांड में भेजा जा सकता है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या यह उसकी पहली हरकत थी या इससे पहले भी वह ऐसी हरकतों में शामिल रहा है. इस केस को गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि यह महिलाओं की सुरक्षा और समाज में बढ़ती अश्लीलता को लेकर चिंता का विषय बन गया है.


