गुरुग्राम: दोस्त के साथ घूमने गई थी महिला, स्कॉर्पियो सवार ने जबरन कार में बैठाकर की रेप की कोशिश
गुरुग्राम के लेपर्ड ट्रेल के पास एक युवक ने युवती का अपहरण कर दुष्कर्म की कोशिश की. पुलिस ने दो घंटे की तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को सुरक्षित बचाया. मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ.

गुरुग्राम से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने महिला सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लेपर्ड ट्रेल जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल के पास एक सनकी युवक ने न केवल सरेआम गुंडागर्दी की, बल्कि एक युवती का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की कोशिश भी की. 25 वर्षीय गौरव राठी पर कथित तौर पर 23 वर्षीय महिला को अपनी गाडी में जबरन बिठाने और बलात्कार के प्रयास का आरोप लगा है.
महिला के दोस्त द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि हरियाणा के सिरसा की रहने वाली 23 वर्षीय युवती गुरुग्राम में एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करती है. रविवार की सुबह जब वह अपने एक दोस्त के साथ किसी कार्यक्रम से लौट रही थी, तो उन्होंने अरावली पहाड़ियों में लोकप्रिय पर्यटन स्थल 'लेपर्ड ट्रेल' पर रुकने का मन बनाया.
अचानक रोका रास्ता
वहां अचानक एक महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी ने उनका रास्ता रोका. इस दौरान महिला का दोस्त कार से बाहर निकला और उसकी स्कॉर्पियो कार चला रहे गौरव राठी से बहस हो गई. देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई, तब महिला भी बीच-बचाव करने के लिए अपनी कार से नीचे उतरी. इसके बाद गौरव राठी ने महिला के दोस्त का मोबाइल छीन लिया, उसे बेरहमी से पीटा और महिला को जबरन अपनी स्कॉर्पियो में बिठाकर फरार हो गया.
अपहरण की इस घटना के बाद महिला का दोस्त ने अपनी हुंडई ऑरा कार से उस स्कॉर्पियो का पीछा करना शुरू किया. हालांकि, आरोपी की तेज रफ्तार के कारण वह पीछे छूट गया. इसके बाद महिला के दोस्त ने तुरंत पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने भी फौरन नाकेबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
आरोपी हुआ गिरफ्तारी
लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को वह स्कॉर्पियो सकतपुर इलाके में मिली. तेज रफ्तार के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया था, जिससे कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया था और उसका एक पहिया पास के नाले में फंसा हुआ था. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि आरोपी गौरव राठी अर्धनग्न हालत में था और वह युवती पिछली सीट पर बेसुध पड़ी थी.
पुलिस ने तुरंत युवती को वहां से निकाला और आरोपी को हिरासत में ले लिया. प्राथमिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गौरव राठी एक फल बेचने वाला (फ्रूट स्टॉल संचालक) है और उसने कथित तौर पर यह गाड़ी अपने किसी परिचित से उधार ली थी.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार के प्रयास की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, इस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिल सके.


