score Card

न्यूजीलैंड के PM क्रिस्टोफर लक्सन भारत दौरे पर, व्यापार समझौते और रायसीना डायलॉग पर होगी चर्चा

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत के दौरे पर हैं और आते ही बड़ी घोषणा हो गई! भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत शुरू हो गई है. लक्सन रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि होंगे और प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. उनकी यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को नया मोड़ दे सकती है. लेकिन क्या इस दौरे से व्यापार और कूटनीति को कोई बड़ा फायदा होगा? जानिए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

India New Zealand Partnership: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रविवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे. दिल्ली एयरपोर्ट पर मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उनका स्वागत किया. यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

भारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते पर बड़ी पहल

लक्सन के भारत आगमन के साथ ही दोनों देशों ने व्यापक और परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत शुरू करने की घोषणा कर दी. इस पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर लिखा, "FTA पर बातचीत की शुरुआत हमारी साझेदारी में एक अहम मील का पत्थर है, जो व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगा और आर्थिक अवसरों का विस्तार करेगा."

रायसीना डायलॉग में होंगे मुख्य अतिथि

लक्सन 17 से 19 मार्च तक दिल्ली में आयोजित होने वाले रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लक्सन के स्वागत की जानकारी दी.

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति से होगी अहम मुलाकात

लक्सन की इस यात्रा के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होगी. यह बैठक 18 मार्च को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में होगी, जहां समझौता ज्ञापनों (MoU) का आदान-प्रदान किया जाएगा. इसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी भेंट करेंगे.

राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि, मुंबई भी जाएंगे

प्रधानमंत्री लक्सन राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उनका भारत दौरा 16 से 20 मार्च तक रहेगा. दिल्ली के बाद वह मुंबई भी जाएंगे और फिर 20 मार्च को वेलिंगटन के लिए रवाना होंगे. यह न्यूजीलैंड के किसी प्रधानमंत्री द्वारा लाया गया सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है, जिससे साफ है कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों में एक नए युग की शुरुआत कर सकती है.

क्या खास होगा इस यात्रा में?

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्यापारिक रिश्तों को बढ़ावा देने पर जोर.
  • रायसीना डायलॉग में लक्सन मुख्य अतिथि और वक्ता होंगे.
  • FTA समझौते पर चर्चा, जिससे व्यापार के नए अवसर खुल सकते हैं.
  • लक्सन की प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अहम मुलाकात.
  • मुंबई दौरे के दौरान भारत में निवेश के अवसरों पर चर्चा संभव.

अब देखना होगा कि इस यात्रा से भारत और न्यूजीलैंड के रिश्तों को कितनी मजबूती मिलती है!

calender
16 March 2025, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag