score Card

S-400, आकाश मिसाइल और... भारत के एयर डिफेंस ने पाकिस्तान को चटाई धूल, राजनाथ सिंह ने संसद में बताया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह आतंकवाद के खिलाफ था, जिसमें भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने पाकिस्तान के सभी हमलों को विफल कर दिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बयान देते हुए बताया कि भारत की एयर डिफेंस प्रणाली, जिसमें S-400, आकाश मिसाइल सिस्टम और एयर डिफेंस गन शामिल हैं. जिसने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया और भारत की कोई भी सामरिक संपत्ति क्षतिग्रस्त नहीं हुई.

रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से आतंकवाद के खिलाफ था और इसका उद्देश्य युद्ध शुरू करना नहीं था. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, उन्हें पूरी तरह से हासिल कर लिया गया है और इसे रोकने के पीछे कोई बाहरी दबाव नहीं था.

पाक हमले को S-400 और आकाश ने किया ध्वस्त

राजनाथ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा भारत पर हवाई हमला 7 मई से शुरू हुआ और 10 मई की रात 1:25 बजे तक जारी रहा. इस दौरान पाकिस्तान ने मिसाइलों, ड्रोन और लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया. लेकिन भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने हर खतरे को बेअसर कर दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि S-400, आकाश मिसाइल सिस्टम और एयर डिफेंस गन इस हमले को पूरी तरह नाकाम करने में बेहद कारगर साबित हुए. 

पाकिस्तान को नहीं मिला कोई निशाना

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत की किसी भी सैन्य या नागरिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में असफल रहा. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सभी रणनीतिक परिसंपत्तियां पूरी तरह सुरक्षित रहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की किसी भी संपत्ति को निशाना नहीं बना पाया और हमारे किसी भी संसाधन को कोई क्षति नहीं पहुंची.

ऑपरेशन का उद्देश्य पूरा, युद्ध शुरू करने का नहीं था इरादा

राजनाथ सिंह ने संसद को आश्वस्त किया कि ऑपरेशन सिंदूर किसी प्रकार की आक्रामकता या विस्तारवाद की नीति का हिस्सा नहीं था. यह पूरी तरह आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई थी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने ऑपरेशन तभी रोका जब सैन्य और राजनीतिक दोनों लक्ष्यों की पूर्ति हो चुकी थी. आगे बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को किसी दबाव में नहीं रोका गया. यह दावा पूरी तरह निराधार और गलत है.

calender
28 July 2025, 04:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag