'अब चुप नहीं बैठेंगे!' — ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत का आतंक के खिलाफ बड़ा संदेश
पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और अब दुनिया भर में अपनी बात रखने निकल पड़ा है. शशि थरूर से लेकर कनिमोझी और संजय झा तक, देश के नेता अलग-अलग देशों में जाकर बता रहे हैं कि भारत शांति चाहता है लेकिन डरता नहीं. क्या बोला भारत ने अमेरिका, रूस और जापान में जाकर? जाने पूरी खबर में...

Operation Sindoor: भारत ने साफ कर दिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ न तो चुप्पी होगी और न ही रुकावट. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश ने सख्त रवैया अपनाया है. इसी कड़ी में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई. अब भारत ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक ले जाने का फैसला लिया है. इसी मकसद से कई डेलीगेशन अलग-अलग देशों के दौरे पर भेजे गए हैं ताकि दुनिया को बताया जा सके कि भारत आतंक से डरने वाला देश नहीं है.
शशि थरूर की अगुवाई में अमेरिका रवाना हुआ भारतीय डेलीगेशन
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को लेकर अमेरिका समेत पांच देशों की यात्रा शुरू की है. रवाना होने से पहले थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'हम चुप नहीं बैठेंगे. दुनिया को बताएंगे कि भारत आतंक से डरता नहीं है. हमारा मिशन शांति का है लेकिन सच्चाई भी सबके सामने लानी है.' थरूर के इस बयान से साफ है कि भारत अब हर मोर्चे पर आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए तैयार है.
Jai Hind…. 🇮🇳 pic.twitter.com/KrSMwxNh14
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 23, 2025
जापान से बोले संजय झा — "राजनीति अलग, देश पहले"
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा इस वक्त जापान में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मिशन में पक्ष और विपक्ष दोनों साथ हैं. 'हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब देश की बात आती है तो हम एकजुट हैं. पहलगाम हमला मामूली बात नहीं थी. आतंकियों ने टूरिस्टों से उनका धर्म पूछकर उन्हें मारा. ये बहुत गंभीर मसला है.'
#WATCH | टोक्यो, जापान | जापान में भारतीय समुदाय के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के दौरान JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "सर्वदलीय सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे। हम भारत से रवाना होने वाले पहले प्रतिनिधिमंडल थे। हम पिछले 3 दिनों से जापान में… pic.twitter.com/CL0MbTtGWa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
संजय झा ने बताया कि PM मोदी ने 24 अप्रैल को पहली बार इस हमले पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी थी और उसी के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया.
मॉस्को से कनिमोझी की अपील — 'दुनिया को साथ आना होगा'
डीएमके सांसद कनिमोझी ने रूस में भारत की तरफ से मोर्चा संभाला है. उन्होंने कहा, 'हम यहां ये बताने आए हैं कि भारत अब चुप नहीं रहेगा. रूस हमारे सबसे पुराने और भरोसेमंद साझेदारों में से है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम उनका समर्थन चाहते हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमेशा शांति चाहता है लेकिन पाकिस्तान की वजह से हालात बिगड़ते हैं.
#WATCH मॉस्को, रूस: DMK सांसद कनिमोझी ने कहा, "... हम अपना रुख स्पष्ट करने के लिए यहां आए हैं। इस प्रतिनिधिमंडल का रूस में होना बहुत महत्वपूर्ण है। रूस हमेशा से भारत के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार रहा है। 80 वर्षों से हमारे बीच बहुत मजबूत द्विपक्षीय संबंध रहे हैं...… pic.twitter.com/SYjCd4EFhd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2025
भारत की वैश्विक कूटनीति का नया चेहरा
पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद भारत का रवैया बेहद स्पष्ट और आक्रामक हो गया है. अब सिर्फ कूटनीतिक स्तर पर नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाकर भारत अपना पक्ष रख रहा है और आतंक के खिलाफ जनमत तैयार कर रहा है.
आतंकवाद पर भारत का एक सुर — 'अब बहुत हो गया!'
भारत अब हर मंच पर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि एक बड़ा संदेश है — कि भारत न तो आतंकवाद से डरेगा और न ही अब चुप बैठेगा. चाहे पक्ष हो या विपक्ष, इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है. अब बारी दुनिया की है कि वो इस लड़ाई में भारत का साथ दे.


