score Card

'अब चुप नहीं बैठेंगे!' — ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत का आतंक के खिलाफ बड़ा संदेश

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और अब दुनिया भर में अपनी बात रखने निकल पड़ा है. शशि थरूर से लेकर कनिमोझी और संजय झा तक, देश के नेता अलग-अलग देशों में जाकर बता रहे हैं कि भारत शांति चाहता है लेकिन डरता नहीं. क्या बोला भारत ने अमेरिका, रूस और जापान में जाकर? जाने पूरी खबर में...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Operation Sindoor: भारत ने साफ कर दिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ न तो चुप्पी होगी और न ही रुकावट. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश ने सख्त रवैया अपनाया है. इसी कड़ी में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई. अब भारत ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक ले जाने का फैसला लिया है. इसी मकसद से कई डेलीगेशन अलग-अलग देशों के दौरे पर भेजे गए हैं ताकि दुनिया को बताया जा सके कि भारत आतंक से डरने वाला देश नहीं है.

शशि थरूर की अगुवाई में अमेरिका रवाना हुआ भारतीय डेलीगेशन

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को लेकर अमेरिका समेत पांच देशों की यात्रा शुरू की है. रवाना होने से पहले थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'हम चुप नहीं बैठेंगे. दुनिया को बताएंगे कि भारत आतंक से डरता नहीं है. हमारा मिशन शांति का है लेकिन सच्चाई भी सबके सामने लानी है.' थरूर के इस बयान से साफ है कि भारत अब हर मोर्चे पर आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए तैयार है.

जापान से बोले संजय झा — "राजनीति अलग, देश पहले"

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा इस वक्त जापान में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मिशन में पक्ष और विपक्ष दोनों साथ हैं. 'हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब देश की बात आती है तो हम एकजुट हैं. पहलगाम हमला मामूली बात नहीं थी. आतंकियों ने टूरिस्टों से उनका धर्म पूछकर उन्हें मारा. ये बहुत गंभीर मसला है.'

संजय झा ने बताया कि PM मोदी ने 24 अप्रैल को पहली बार इस हमले पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी थी और उसी के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया.

मॉस्को से कनिमोझी की अपील — 'दुनिया को साथ आना होगा'

डीएमके सांसद कनिमोझी ने रूस में भारत की तरफ से मोर्चा संभाला है. उन्होंने कहा, 'हम यहां ये बताने आए हैं कि भारत अब चुप नहीं रहेगा. रूस हमारे सबसे पुराने और भरोसेमंद साझेदारों में से है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम उनका समर्थन चाहते हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमेशा शांति चाहता है लेकिन पाकिस्तान की वजह से हालात बिगड़ते हैं.

भारत की वैश्विक कूटनीति का नया चेहरा

पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद भारत का रवैया बेहद स्पष्ट और आक्रामक हो गया है. अब सिर्फ कूटनीतिक स्तर पर नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाकर भारत अपना पक्ष रख रहा है और आतंक के खिलाफ जनमत तैयार कर रहा है.

आतंकवाद पर भारत का एक सुर — 'अब बहुत हो गया!'

भारत अब हर मंच पर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि एक बड़ा संदेश है — कि भारत न तो आतंकवाद से डरेगा और न ही अब चुप बैठेगा. चाहे पक्ष हो या विपक्ष, इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है. अब बारी दुनिया की है कि वो इस लड़ाई में भारत का साथ दे.

calender
24 May 2025, 09:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag