Indian Army Agniveer Result : अग्निवीर परीक्षा का परिणाम जारी, इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें अपना रिजल्ट
भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. यह परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित की गई थी, जिसमें 13 भाषाओं में प्रश्न पूछे गए थे. उम्मीदवार लॉगिन कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख सकते हैं.

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर 'Indian Army Agniveer CEE Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के लिए अपनी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें.
कब हुई थी परीक्षा?
भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गई थी. 13 भाषाओं में हुआ था एग्जाम
मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे गए थे
CEE परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की थी, जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे गए थे. उम्मीदवारों को उनकी आवेदन श्रेणी के अनुसार या तो 1 घंटे में 50 प्रश्न या 2 घंटे में 100 प्रश्न हल करने थे.
अधिक जानकारी के लिए
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी और जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in विज़िट करते रहें.


