score Card

UN Peacekeepers Day: 77वें 'संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस' के मौके पर भारतीय सेना ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

77वें संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक दिवस पर भारत ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर अपने वीर शांति सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने वैश्विक शांति के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.

77वें संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय समर स्मारक पर एक भावपूर्ण पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उन बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के दौरान अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. इस अवसर पर उपसेनाध्यक्ष (सूचना प्रणाली एवं समन्वय) लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने वीरगति को प्राप्त शांति सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

समारोह में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं संयुक्त राष्ट्र मिशनों में कार्यरत सैन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जो भारत की वैश्विक शांति और सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सबसे बड़ा सैनिक योगदान देने वाला देश रहा है, जहां अब तक 2 लाख से ज्यादा भारतीय सैनिकों ने 49 मिशनों में सेवा दी है और 179 वीर सैनिक कर्तव्यपथ पर शहीद हुए हैं.

वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि

लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ये अवसर उन बहादुर जवानों को याद करने का है जिन्होंने मानवता की सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को हम हमेशा याद रखेंगे. इस समारोह में मौन व्रत और राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि दी गई, जो शांति स्थापना में भारतीय भूमिका को सम्मानित करता है.

शांति स्थापना में भारत की अग्रणी भूमिका

भारत हमेशा से संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशनों में एक मजबूत स्तंभ रहा है. अब तक भारत के 2 लाख से ज्यादा सैनिकों ने विभिन्न महाद्वीपों में 49 शांति अभियानों में हिस्सा लिया है. इन अभियानों में भारतीय सैनिकों ने ना केवल युद्धग्रस्त क्षेत्रों में शांति स्थापित की, बल्कि स्थानीय समुदायों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान कीं. भारत का ये योगदान ना केवल सैन्य बल के रूप में बल्कि एक नैतिक शक्ति के रूप में भी देखा जाता है.

179 शहीदों की शौर्यगाथा

भारत के 179 शांति सैनिकों ने संयुक्त राष्ट्र की सेवा करते हुए वीरगति पाई है. ये आंकड़ा दर्शाता है कि भारत ने विश्व शांति के लिए केवल भागीदारी ही नहीं दिखाई, बल्कि सर्वोच्च बलिदान भी दिया है. हर शहीद का नाम हमारे राष्ट्रीय गौरव की गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा.

calender
29 May 2025, 01:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag