भारत सरकार की सख्त कार्रवाई, Global Times के एक्स अकाउंट को किया ब्लॉक, जानें क्यों
भारत ने चीनी सरकारी मीडिया Global Times का X अकाउंट देश में ब्लॉक कर दिया. इसके साथ ही, अरुणाचल प्रदेश पर नाम बदलने की चीनी कोशिशों को भी सख्ती से खारिज किया.

भारत ने चीन के सरकारी मीडिया संगठन 'Global Times' पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है. ये फैसला उस समय लिया गया जब Global Times ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाते हुए दावा किया कि पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) ने एक और भारतीय फाइटर जेट मार गिराया है. भारत सरकार की कानूनी मांग पर X ने इस अकाउंट को भारत में एक्सेस से रोक दिया है.
भारतीय यूजर्स जब @globaltimesnews को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं, तो एक संदेश दिखता है:- @globaltimesnews का अकाउंट भारत में कानूनी मांग के चलते रोका गया है. ये भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद सामने आया है.
फर्जी रिपोर्टिंग पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
Global Times ने अपनी रिपोर्ट में बिना पुष्टि के ये दावा किया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने एक और भारतीय फाइटर जेट मार गिराया है और इसका हवाला पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों के रूप में दिया. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि ये तीसरा भारतीय विमान है जिसे रातभर के हमलों के जवाब में गिराया गया है.

भारतीय दूतावास ने लगाई लताड़
इस दावे पर भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया दी गई. बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने X पर पोस्ट कर Global Times को आड़े हाथों लेते हुए कहा:- Dear @globaltimesnews, हम सुझाव देंगे कि आप तथ्यों की पुष्टि करें और स्रोतों की जांच करें, इससे पहले कि आप इस प्रकार की भ्रामक जानकारी प्रकाशित करें. एक अन्य पोस्ट में कहा गया:- #OperationSindoor के संदर्भ में कई प्रोपाकिस्तान अकाउंट्स आधारहीन दावे फैला रहे हैं. जब मीडिया संस्थान बिना जांचे-परखे ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो ये पत्रकारिता की गंभीर नैतिक चूक को दर्शाता है.
PIB Fact Check ने किए फर्जी दावे उजागर
भारत सरकार की PIB Fact Check इकाई ने भी Global Times की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि वायरल हो रही तस्वीरें पुरानी घटनाओं की हैं. जिन दो तस्वीरों को साझा किया जा रहा था, उनमें से एक सितंबर 2024 में राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हुए IAF MiG-29 की थी और दूसरी 2021 में पंजाब में क्रैश हुए MiG-21 की. इसी दिन भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों के नाम बदलने की चीन की कोशिश को भी सिरे से खारिज कर दिया. चीन ने दक्षिण तिब्बत के तहत अरुणाचल प्रदेश को दिखाते हुए कई स्थानों को चीनी नाम देने की सूची जारी की थी.
MEA के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने देखा है कि चीन बार-बार भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने का निरर्थक और हास्यास्पद प्रयास करता रहा है. हमारी सुसंगत और सैद्धांतिक स्थिति के अनुरूप, हम ऐसे प्रयासों को पूरी तरह खारिज करते हैं. सिर्फ नाम बदलने से ये अटल सच्चाई नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और रहेगा.


