INS Nistar की एंट्री से बढ़ी इंडियन नेवी की ताकत, अब गहराई में भी रहेगा भारत का दबदबा
भारतीय नौसेना में आज स्वदेशी तकनीक से बना पहला डाइविंग सपोर्ट वेसल 'INS निस्तार' शामिल किया गया, जो गहरे समुद्र में पनडुब्बी बचाव अभियानों के लिए तैयार किया गया है.

भारतीय नौसेना को आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. विशाखापत्तनम स्थित नौसेना यार्ड में देश का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV) 'आईएनएस निस्तार' औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल हो गया है. इस खास पोत को हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार किया है, जो भारत की समुद्री आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. INS निस्तार की तैनाती से गहरे समुद्र में पनडुब्बियों से जुड़े बचाव अभियानों को नई गति मिलेगी.
गहरे समुद्र में मिशन के लिए खास डिजाइन
INS निस्तार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह गहरे समुद्र में गोताखोरी अभियानों और पनडुब्बी बचाव कार्यों को अंजाम दे सके. यह जहाज DSRV (Deep Submergence Rescue Vessel) के लिए 'मदर शिप' की भूमिका भी निभाएगा, जिससे पानी के भीतर आपातकालीन स्थितियों में पनडुब्बी से कर्मियों को सुरक्षित निकाला जा सकेगा.
‘निस्तार’ का मतलब क्या है?
‘निस्तार’ शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है- मुक्ति, बचाव या मोक्ष. इस नाम के पीछे गहरे समुद्री अभियानों में जीवन रक्षा के भाव को रेखांकित किया गया है.
रक्षा राज्य मंत्री की मौजूदगी में हुआ शामिल
इस ऐतिहासिक समारोह की अध्यक्षता रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की, जहां नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. INS निस्तार की तैनाती पूर्वी नौसेना कमान के अधीन की गई है, जो बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में भारत की सामुद्रिक ताकत को बढ़ाएगा.
120 MSMEs की भागीदारी, 80% से ज्यादा स्वदेशी सामग्री
इस पोत के निर्माण में देश भर के 120 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) ने भागीदारी निभाई है. खास बात यह है कि INS निस्तार में 80% से ज्यादा सामग्री पूरी तरह स्वदेशी है, जो भारत की रक्षा उत्पादन क्षमता में आत्मनिर्भरता को दर्शाता है.
IRS मानकों के अनुरूप किया गया निर्माण
INS निस्तार को भारतीय नौवहन रजिस्टर (IRS) के वर्गीकरण नियमों के तहत डिजाइन और निर्मित किया गया है. ये अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है और जटिल मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम देने में सक्षम है.
INS निस्तार एक हाई-टेक प्लेटफॉर्म है, जिसका वजन 10,500 टन से ज्यादा है और इसकी लंबाई लगभग 120 मीटर है. ये जहाज उन्नत उपकरणों और नवीनतम तकनीकों से लैस है जो इसे गहरे समुद्र में कार्य करने के लिए आदर्श बनाता है.


