
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के समय में किया बदलाव, वंदे भारत से लेकर कई ट्रेनों की यह रही टाइमिंग की लिस्ट
Indian Railways:देश के कई हिस्सो में ट्रेनों के Time Table में बदलाव किया गया, जिसमें बता दें कि मुरादाबाद मंडल में 82 ट्रेनों के समय में चेंजिस किये और मंडल की कई ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाया गया.

Indian Railways:देश के कई हिस्सो में ट्रेनों के Time Table में बदलाव किया गया. जिसमें गोरखपुर से 43 ट्रेनों में बदलाव किया तो वहीं पूर्व मध्य रेलवे से 18 ट्रेनों के समय को बदला गया.

बता दें कि देश में टोटल 15 हजार ट्रेनों का संचालन किया जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि देश के कई हिस्सों में ट्रेनों के समय को अक्टूबर से बदलाव किया गया है.

पूर्व मध्य रेलवे के अलावा उत्तर मध्य रेलवे में कुल 37 ट्रेनों के समय को बदला गया है. वाराणसी नई दिल्ली 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' के समय में भी बदलाव हुआ है. यह बदलाव पहले कर दिया गया है जो 1 अक्टूबर से लागू हो चुका है.

बता दें 'कालिंदी एक्सप्रेस को प्रयागराज जंक्शन' (Prayagraj Junction to Kalindi Express) और 'तुलसी एक्सप्रेस को अयोध्या कैंट' (Tulsi Express to Ayodhya Cantt) तक बढ़ाया गया. NCR क्षेत्र की बात करें तो 14 ट्रेनों के ठहरने की टाइमिंग बबी बढ़ा दी गई है.

आगरा - झांसी और प्रयागराज मंडल के 37 ट्रेनों के आने - जाने की टाइमिंग में भी चेंजिस किये गए हैं. जिसमें सभी ट्रेनों में 2 मिनट से लेकर 100 मिनट तक का समय चेंज किया गया.
संबंधित


