कोच्चि से दिल्ली जा रही Indigo फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2706 को बम की धमकी के बाद नागपुर में आपात लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. BDDS ने जांच की, पर कोई विस्फोटक नहीं मिला. घटना ने हाल की विमान दुर्घटनाओं के बीच सुरक्षा चिंताओं को और बढ़ा दिया है, खासकर 12 जून को AI-171 दुर्घटना के बाद.

कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 को उस समय नागपुर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा, जब उड़ान के दौरान विमान को बम की धमकी मिली. यह घटना सुबह 9:20 बजे कोच्चि एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय बाद हुई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया.
धमकी मिलते ही विमान को डायवर्ट किया गया
विमान को जैसे ही बम की धमकी की सूचना मिली, पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को जानकारी दी. सुरक्षा मानकों के अनुरूप विमान को नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया. विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान को अलग स्थान पर खड़ा किया गया.
BDDS टीम ने शुरू की तलाशी
बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और विमान की गहन जांच शुरू की. यात्रियों के सामान और विमान के हर हिस्से की विस्तार से जांच की गई. हालांकि अभी तक किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती गई.
सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क
हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश और निकास पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. धमकी की जांच जारी है, और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि सूचना कितनी विश्वसनीय थी और इसका स्रोत क्या था.
हालिया हादसों के चलते बढ़ी सतर्कता
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब देश में हालिया विमान दुर्घटनाओं ने विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. विशेष रूप से 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटना का दर्द अब भी ताज़ा है. उस हादसे में 274 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 241 यात्री और चालक दल विमान में सवार थे, जबकि 33 लोग जमीन पर मारे गए थे.
एआई-171 के स्थान पर अब उड़ान AI-159
दुर्घटना के बाद एयर इंडिया ने उसी रूट की नई फ्लाइट AI-159 शुरू की थी, लेकिन सोमवार को उसे भी तकनीकी कारणों से रद्द करना पड़ा. AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस नंबर को हटा दिया गया है. इसके साथ ही वापसी मार्ग की फ्लाइट का नाम भी AI-160 कर दिया गया है.


