score Card

Air India Plane क्रैश का एक और नया वीडियो आया सामने, धुएं के गुबार और चीख-पुकार के बीच जान बचाते नजर आए छात्र

12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 274 लोगों की मौत हो गई. हादसे में विमान बी.जे. मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकराया. वीडियो में छात्र जान बचाने के लिए कूदते दिखे. DGCA हादसे की जांच कर रहा है. यह भारत की सबसे गंभीर विमान दुर्घटनाओं में से एक है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

12 जून को अहमदाबाद में हुए एक भयावह विमान हादसे का नया वीडियो सामने आया है, जिसने इस दर्दनाक घटना की भयावहता को एक बार फिर उजागर कर दिया है. यह हादसा एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के साथ हुआ, जो 12 क्रू मेंबर और कुल 242 यात्रियों को लेकर लंदन के लिए रवाना हुई थी. टेकऑफ के कुछ समय बाद ही विमान नियंत्रण खो बैठा और अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकरा गया.

काले धुएं और चीख-पुकार के बीच जान बचाने की कोशिश

नवीनतम वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि हादसे के तुरंत बाद छात्रावास के बगल में काले धुएं का एक विशाल गुबार उठ रहा था. आग की लपटों और दम घोंटते धुएं के बीच छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने के लिए कई छात्रों को ऊंची मंजिलों से नीचे कूदते देखा गया. कुछ छात्र खिड़कियों से बाहर निकलने के लिए एक-दूसरे की मदद कर रहे थे, वहीं कई ने कपड़ों से बनी अस्थायी रस्सियों की सहायता से नीचे उतरने की कोशिश की.

पेड़ों पर छिपे छात्र, सामने जलता विमान

वीडियो में यह भी देखा गया कि कुछ छात्र पास के पेड़ों पर चढ़ गए, जहां से वे जलते हुए विमान को देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकते थे. हादसे के बाद का यह दृश्य हताशा और भय से भरा था, जो इस त्रासदी की गंभीरता को दर्शाता है. छात्रों की चीखें, फायर ब्रिगेड की सायरन और जलते विमान का शोर वातावरण को और भी दहला रहा था.

भारत की सबसे गंभीर विमान दुर्घटनाओं में एक

यह हादसा भारत के विमानन इतिहास की सबसे जानलेवा घटनाओं में गिना जा रहा है. इसमें कुल 274 लोगों की जान चली गई, जिनमें 241 यात्री और चालक दल के सदस्य विमान में सवार थे, जबकि 33 लोग जमीन पर मारे गए. जमीन पर मरने वालों में बी.जे. मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पाँच एमबीबीएस छात्र भी शामिल थे, जो हादसे के वक्त हॉस्टल में मौजूद थे.

जांच जारी, परिजनों में ग़म 

घटना की जांच का जिम्मा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने संभाल लिया है. प्रारंभिक रिपोर्ट्स में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन विस्तृत जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी. इस हादसे ने न सिर्फ हज़ारों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है, बल्कि देश भर में विमानन सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
17 June 2025, 02:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag