score Card

COVID Alert: क्या लौट रहा है कोरोना? देश में तेजी से बढ़े मामले

देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है, 8 राज्यों में 100 से ज्यादा सक्रिय केस सामने आए हैं. ICMR और राज्य सरकारें सतर्क हैं, जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है.

COVID Alert: देश में एक बार कोरोना वायरस का खतरा फिर मंडराने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े बताते हैं कि केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सहित 8 राज्यों में 100 से ज्यादा सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. अकेले दिल्ली में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है, जहां 60 वर्षीय महिला की संक्रमण से मृत्यु हुई. हालात को देखते हुए ICMR सतर्क है और नए ओमिक्रॉन वैरिएंट्स LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. ICMR प्रमुख डॉ. राजीव बेहल के अनुसार, ये वैरिएंट्स फिलहाल हल्के लक्षण दिखा रहे हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं, लेकिन सतर्कता ज़रूरी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी आश्वासन दिया कि राज्य के अस्पताल अलर्ट पर हैं और सरकार पूरी तरह तैयार है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सावधानी बरती जाए, तो हालात नियंत्रण में रहेंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag