इंस्टाग्राम प्रोफाइल में छिपा राधिका यादव की मौत का कारण? स्पेनिश बायो ने खड़े किए कई सवाल
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में उनका रहस्यमय इंस्टाग्राम प्रोफाइल और दोस्त हिमांशिका के आरोपों ने केस को और पेचीदा बना दिया है.

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का मामला अब एक और रहस्यमयी मोड़ ले चुका है. राधिका की हत्या के बाद सामने आया उनका एक इंस्टाग्राम अकाउंट अब जांच एजेंसियों के लिए नई पहेली बन गया है. प्रोफाइल बायो में लिखा गया स्पेनिश वाक्य - Todo pasa por algo (हर चीज किसी कारण से होती है), इस हत्याकांड के पीछे की मानसिक स्थिति और पारिवारिक तनाव की ओर इशारा करता है.
इस अकाउंट से जुड़े कई तथ्य अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुके हैं. ये हैंडल प्राइवेट है, केवल 6 पोस्ट हैं और 69 लोग ही इसे फॉलो करते हैं. इसमें एक नाम प्रमुख रूप से सामने आया है- हिमांशिका सिंह राजपूत, राधिका की करीबी दोस्त, जिन्होंने पहले ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे.
इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उठे कई सवाल
राधिका यादव के जिस इंस्टाग्राम अकाउंट का खुलासा हुआ है, उसमें उनकी दोस्त हिमांशिका सिंह ने उन्हें टैग किया है. प्रोफाइल का रहस्यमय बायो इस ओर संकेत करता है कि राधिका अपने जीवन में किसी गहरे संघर्ष या दबाव का सामना कर रही थीं.
'शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने पर होती थी शर्मिंदा'
हिमांशिका ने अपने वीडियो में कहा कि वे (राधिका के माता-पिता) उसे शॉर्ट्स पहनने पर शर्मिंदा करते थे, लड़कों से बात करने पर ताने देते थे. वो नहीं चाहते थे कि वह आजादी से जीए. उन्होंने यह भी कहा कि राधिका जब अपने शर्तों पर जीवन जीने लगी, तो यह बात उसके परिवार को पसंद नहीं आई.
परिवार ने आरोपों को बताया निराधार
राधिका के परिवार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. एक रिश्तेदार ने कहा कि अगर हम उस पर पाबंदी लगाते, तो वह विदेश कैसे जाती? बच्चों को ट्रेनिंग कैसे देती? उन्होंने दावा किया कि राधिका के पास पूरी आजादी थी. पुलिस ने पुष्टि की है कि राधिका ने अपने कोच अजय यादव से व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में विदेश जाने की इच्छा जताई थी. यह भी संकेत करता है कि वह घरेलू माहौल से निकलने की कोशिश कर रही थीं.
पिता ने मारी थी पीठ में तीन गोलियां
गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित घर में राधिका यादव की गोली मारकर हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पीठ में तीन और कंधे पर एक गोली मारी गई थी. उसके पिता दीपक यादव ने बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया और गिरफ्तार कर लिया गया.
राधिका के चाचा विजय यादव ने बताया कि दीपक यादव ने खुद को फांसी देने की सजा देने की मांग की है. उन्होंने यह भी दावा किया कि राधिका कोई टेनिस अकादमी नहीं चला रही थी बल्कि वह बच्चों को अलग-अलग जगहों पर ट्रेनिंग देती थी.


