जयशंकर का ब्रुसेल्स से पाकिस्तान पर हमला, 8 प्रमुख वायुसेना अड्डों को निशाना बनाने की ओर किया इशारा

पोलिटिको नामक अमेरिकी समाचार वेबसाइट को दिए गए एक साक्षात्कार में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकवादी संगठनों को आश्रय देने वाली पाकिस्तान की भूमिका से भारत की निराशा लगातार बढ़ रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के पीछे की असली वजह का खुलासा करते हुए कहा कि उसी दिन सुबह भारत ने पाकिस्तान के आठ प्रमुख वायुसेना अड्डों को निशाना बनाकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया, जिसके चलते लड़ाई रुकी. यह बयान उन्होंने ब्रुसेल्स में दिया. 

जयशंकर का पाकिस्तान पर आरोप 

जयशंकर ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि भारत यदि आवश्यक समझे, तो आतंक के खात्मे के लिए सीधे सैन्य कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने कहा कि हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आतंकी कहां छिपे हैं, अगर वे पाकिस्तान के भीतर हैं, तो हम वहां तक भी जाएंगे.

ब्रुसेल्स में बात करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को एक ऐसा देश बताया जो लंबे समय से आतंकवाद को सरकारी नीति की तरह इस्तेमाल करता रहा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत-पाक तनाव की स्थितियां अब भी मौजूद हैं, उन्होंने कहा कि यदि आतंकवाद के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता तनाव का कारण है, तो हां, यह अब भी मौजूद है. 

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन हमलों की नाकाम कोशिशें कीं, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया.

हमलों के सबूत गूगल सैटेलाइट इमेज में क्लियर 

जयशंकर ने साफ किया कि 10 मई को लड़ाई का थमना सिर्फ इसलिए मुमकिन हो सका क्योंकि भारत ने उसी सुबह आठ अहम पाकिस्तानी एयरबेस पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई कर उन्हें काम करने लायक नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि इन हमलों के सबूत गूगल सैटेलाइट इमेज में देखे जा सकते हैं. 

एक गुप्त पाकिस्तानी सैन्य डोजियर के मुताबिक, भारत ने पेशावर, झंग, गुजरांवाला, अटक, हैदराबाद (सिंध) और जैकोबाबाद जैसे शहरों में कई और सैन्य ठिकानों पर भी हमले किए थे. इससे पाकिस्तान की वायुसेना की करीब 20% क्षमता प्रभावित हुई.

3 घंटे में पाकिस्तान के 11 सैन्य अड्डे बने निशाना

10 मई को भारत ने सिर्फ तीन घंटे में पाकिस्तान के 11 सैन्य अड्डों को निशाना बनाया. इनमें भोलारी, सरगोधा, स्कर्दू और शाहबाज़ एयरबेस जैसे प्रमुख ठिकाने शामिल थे. सैटेलाइट तस्वीरों से हमलों की गंभीरता और प्रभाव को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

calender
10 June 2025, 04:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag