score Card

जसबीर-ज्योति की पाकिस्तान यात्रा, जट्ट रंधावा से लिंक... क्या ये सिर्फ इत्तेफाक है या फिर कोई कनेक्शन?

पंजाब के यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जांच में उसका जुड़ाव पहले से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी सामने आ रहा है.

पंजाब के यूट्यूबर जसबीर सिंह की गिरफ्तारी ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को एक बार फिर सतर्क कर दिया है. आरोप है कि जसबीर सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए भारत में जासूसी कर रहा था और उसका संबंध एक पाकिस्तानी ऑपरेटिव से था. जसबीर की गिरफ्तारी के बाद अब उसके चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से संबंधों की भी जांच हो रही है, जो पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है.

रूपनगर जिले के गांव महलां निवासी जसबीर सिंह 'जान महल' नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है और पाकिस्तान के खुफिया हैंडलर शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के लगातार संपर्क में था. हैरानी की बात ये है कि वो तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और पाक उच्चायोग के कार्यक्रमों में भी शामिल हुआ. यही नहीं, उसके पास से पाकिस्तान के कई नंबर भी मिले हैं.

पाकिस्तान से एक्टिव था जसबीर सिंह

NIA की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जसबीर सिंह पाकिस्तान में सक्रिय खुफिया एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के सीधे संपर्क में था. उसे ना केवल पाकिस्तान बुलाया गया, बल्कि वहां से उसे कुछ विशेष जिम्मेदारियां भी दी गईं. सूत्रों के अनुसार, वो अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुका है और वहां कई संदिग्ध लोगों से मिला है.

'जान महल' यूट्यूब चैनल की आड़ में जासूसी?

जसबीर सिंह ने अपनी पहचान एक यूट्यूबर के रूप में बनाई थी, लेकिन जांच में सामने आया है कि वो इस चैनल का इस्तेमाल पाकिस्तान से जुड़े कार्यों के लिए करता था. 'जान महल' नामक यूट्यूब चैनल की आड़ में वो संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देता था और कई बार पाक समर्थित कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले चुका है.

ज्योति मल्होत्रा से भी निकला कनेक्शन

जसबीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसका नाम हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ जोड़ा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई थी. दोनों ही यूट्यूबर हैं और दोनों ने पाकिस्तान का दौरा किया है. इसके अलावा दोनों के ही पाक उच्चायोग से जुड़े निष्कासित अधिकारी दानिश से भी संबंध बताए जा रहे हैं.

वकील ने कनेक्शन को बताया बेबुनियाद

हालांकि, ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि ज्योति मल्होत्रा का जसबीर सिंह से कोई संपर्क रहा है. ज्योति अगर जासूसी करती भी तो वो चोरी-छिपे करती, यूट्यूब पर वीडियो से नहीं.

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा केस की अगली सुनवाई 9 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. वकील के अनुसार, इस महीने बेल की अर्जी दाखिल की जाएगी. पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामान में से अधिकतर लौटा दिया गया है, लेकिन उनके ताऊ जी की एफडी अब तक वापस नहीं मिली है.

calender
05 June 2025, 12:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag