score Card

के. कविता ने छोड़ी बीआरएस, दिया चौंकाने वाला बयान

पार्टी से बाहर किए जाने के बाद कविता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए और खुलकर नाराजगी जताई. कविता का सबसे बड़ा हमला अपने चचेरे भाई और वरिष्ठ नेता टी. हरीश राव पर रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर उनके खिलाफ साजिश रची गई और इस खेल में हरीश राव का हाथ है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Kavita gave shocking statement: तेलंगाना राजनीति में एक बड़े घटनाक्रम के तहत तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष और बीआरएस नेता के. कविता ने बुधवार को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इससे एक दिन पहले ही उनके पिता और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. पार्टी से बाहर किए जाने के बाद कविता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए और खुलकर नाराजगी जताई.

कविता का संबोधन 

कविता ने अपने भाई और पूर्व मंत्री के.टी. रामा राव को संबोधित करते हुए कहा कि वे केसीआर और पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. उन्होंने अपने पिता को प्रेरणा बताते हुए दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए किए गए कामों का श्रेय उन्हें दिया. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ‘बंगारू तेलंगाना’ का सपना था तो फिर समाज के सभी वर्गों को समान लाभ क्यों नहीं मिला.

कविता का सबसे बड़ा हमला अपने चचेरे भाई और वरिष्ठ नेता टी. हरीश राव पर रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर उनके खिलाफ साजिश रची गई और इस खेल में हरीश राव का हाथ है. कविता ने दावा किया कि दिल्ली दौरे के दौरान हरीश राव ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा. उन्होंने यहां तक कहा कि हरीश राव के आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के साथ पुराने रिश्ते रहे हैं और वे “संकटमोचक नहीं, बल्कि दोहरा हथियार चलाने वाले” नेता हैं.

कविता ने लगाए आरोप 

कविता ने आरोप लगाया कि हरीश राव ने कालेश्वरम परियोजना में भ्रष्टाचार किया और विधायकों को अपने पाले में करने के लिए धन का इस्तेमाल किया. उन्होंने यह भी कहा कि हरीश ने एटाला राजेंद्र, म्यनमपल्ली हनुमंत राव और विजयशांति जैसे वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ भी साजिशें रचीं. कविता ने जे. संतोष कुमार पर भी निशाना साधा और उन पर सरकारी योजनाओं का निजी छवि निर्माण के लिए दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संतोष ने हरिता हरम और ग्रीन चैलेंज जैसी योजनाओं को अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया और मोकिला में विला परियोजनाओं से जुड़े रहे. इसके अलावा, उन्होंने सिरिसिला में रेत ट्रक हादसे में सात युवाओं की मौत का ठीकरा भी संतोष पर फोड़ा.

कविता ने अपने पिता और भाई को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हरीश राव और संतोष जैसे नेताओं को दरकिनार नहीं किया गया तो पार्टी को भारी नुकसान होगा. उन्होंने केसीआर से आग्रह किया कि वे इन साजिशकर्ताओं के झांसे में न आएं. बीआरएस ने कविता को पार्टी विरोधी गतिविधियों और वरिष्ठ नेताओं पर खुले आरोप लगाने के चलते निलंबित किया. पार्टी ने कहा कि उनका रवैया संगठन के सिद्धांतों के खिलाफ है.

कविता का इस्तीफा और निलंबन

कविता का इस्तीफा और निलंबन ऐसे समय में हुआ है जब बीआरएस पहले से ही आंतरिक खींचतान और असंतोष का सामना कर रही है. हाल ही में कविता ने आरोप लगाया था कि उन्हें तेलंगाना बोग्गू गनी कार्मिक संघम (टीबीजीकेएस) के मानद अध्यक्ष पद से साजिशन हटाया गया. उन्होंने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया और कहा कि वरिष्ठ नेताओं की चाल पार्टी को कमजोर करने की ओर ले जा रही है.

कुल मिलाकर, कविता का इस्तीफा बीआरएस के भीतर बढ़ते मतभेद और विभाजन को उजागर करता है. आने वाले दिनों में यह कदम तेलंगाना की राजनीति और बीआरएस की साख पर बड़ा असर डाल सकता है.

calender
03 September 2025, 05:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag