Video: जब कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार गाने लगे RSS का एंथम, सदन में मच गई हलचल; अब दी सफाई
कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का RSS का एंथम गाने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल मची, जिसके बाद उन्होंने सफाई दी.

DK Shivkumar: कर्नाटक विधानसभा में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के आरएसएस का एंथम 'नमस्ते सदा वात्सले' गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डीके शिवकुमार ने ये एंथम उस समय गाया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम स्टैम्पेड पर विधानसभा में चर्चा चल रही थी. विपक्ष के नेता आर. अशोका ने शिवकुमार से उनके आरएसएस के साथ शुरुआती जुड़ाव के बारे में सवाल किया, जिसके जवाब में उपमुख्यमंत्री ने ये एंथम शुरू कर दिया.
इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की आंतरिक विरोधाभास और आरएसएस के प्रति बदलते दृष्टिकोण के रूप में पेश किया, वहीं डीके शिवकुमार ने अपने कार्य की सफाई देते हुए अपने कांग्रेस के प्रति निष्ठा की पुष्टि की.
Former RSS worker DK Shivakumar is Deputy Chief Minister of Karnataka Congress Government. pic.twitter.com/8SpZnbvAx5
— ಸನಾತನ (@sanatan_kannada) August 22, 2025
BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि नमस्ते सदा वात्सले मातृभूमे – DK शिवकुमार को कल कर्नाटक विधानसभा में आरएसएस का एंथम गाते देखा गया. राहुल गांधी और गांधी वाड्रा परिवार के करीबी अब सीधे ICU/Coma मोड में हैं.
प्रदीप भंडारी ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में आरएसएस के योगदान का हवाला देते हुए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि पार्टी में आंतरिक मतभेद बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में कोई भी सांसद राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता.
डीके शिवकुमार ने दी सफाई
इस वीडियो विवाद के बीच, डीके शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि मैं जन्म से कांग्रेस का हूं. एक नेता के रूप में मुझे अपने विरोधी और दोस्त दोनों की जानकारी होनी चाहिए. मैंने सभी राजनीतिक पार्टियों पर रिसर्च की है. बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं है. मैं जन्म से लेकर अब तक कांग्रेस के साथ हूं और जीवनभर रहूंगा.
डीके शिवकुमार ने आगे कहा कि मेरे इस काम में कोई सीधा या इनडायरेक्ट संदेश नहीं था. मैंने केवल ये दिखाया कि कर्नाटक में RSS किस तरह से संस्थाएं बना रही हैं और जिले-तालुका के हर स्कूल में अपनी पहुंच बढ़ा रही है. मैं हमेशा कांग्रेस का सदस्य रहूंगा.
अटकलों को किया खारिज
खैर, डीके शिवकुमार का ये वीडियो सामने आने के बाद अटकलें तेज हो गई थीं कि कहीं वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल तो नहीं होने वाले. लेकिन, अब खुद डीके शिवकुमार ने इसे लेकर साफ कर दिया है. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार (22 अगस्त) को समाप्त हो रहा है.


