score Card

'जब चुराया गया कश्मीर वापस मिलेगा, तभी हल होगा मामला – जयशंकर का बयान सुन भड़का पाकिस्तान!'

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कश्मीर मुद्दे को लेकर ऐसा बयान दिया कि पाकिस्तान तिलमिला उठा. उन्होंने कहा कि कश्मीर का समाधान तभी होगा जब उसका 'चुराया हुआ हिस्सा' वापस मिलेगा. इस बयान के बाद पाकिस्तान ने तुरंत पलटवार किया और अपनी वही घिसी-पिटी बातें दोहराने लगा. लेकिन सवाल ये है कि भारत अपने रुख पर अडिग है, तो क्या पाकिस्तान की नाराजगी से कोई फर्क पड़ेगा? पूरी खबर जानने के लिए आगे पढ़ें...

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Delhi: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया, जिससे पाकिस्तान तिलमिला उठा. जयशंकर ने साफ कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान तभी होगा, जब पाकिस्तान के अवैध कब्जे से उसका चुराया हुआ हिस्सा वापस आएगा. उनके इस बयान पर पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय तुरंत हरकत में आ गया और इसे खारिज करते हुए उलटे भारत पर ही आरोप लगाने लगा.

जयशंकर ने क्या कहा?

ब्रिटेन यात्रा पर गए एस. जयशंकर ने प्रतिष्ठित थिंक-टैंक 'चैथम हाउस' में बोलते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को पहला महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि अब वहां विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत हो रही है. जब एक श्रोता ने कश्मीर समस्या के समाधान को लेकर सवाल किया, तो जयशंकर ने दो टूक जवाब दिया—

“समाधान तब होगा जब पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर का चुराया हुआ हिस्सा हमें वापस मिलेगा. जब ऐसा होगा, तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि कश्मीर मुद्दा पूरी तरह हल हो जाएगा.”जयशंकर के इस बयान ने पाकिस्तान को चिढ़ा दिया और उसने इसे तुरंत खारिज कर दिया.

पाकिस्तान को लगी मिर्ची, दिया उलटा जवाब

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने जयशंकर के बयान को "निराधार" करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत को खुद कश्मीर के उस हिस्से से हट जाना चाहिए, जिस पर उसने "अवैध कब्जा" कर रखा है.

खान ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा—“भारत को कश्मीर पर बेबुनियाद दावे करने की बजाय, अपने कब्जे वाले कश्मीर को खाली करना चाहिए. हम जयशंकर के बयान को सिरे से खारिज करते हैं.” पाकिस्तान का यह बयान बताता है कि जयशंकर के स्पष्ट रुख से उसे गहरा झटका लगा है.

भारत का स्पष्ट रुख: कश्मीर था, है और रहेगा

भारत हमेशा से कहता आया है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग था, है और रहेगा. पाकिस्तान चाहे जितने भी दावे कर ले, सच यही है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर उसने अवैध कब्जा कर रखा है. जयशंकर के बयान से साफ हो गया है कि भारत इस मुद्दे पर कोई समझौता करने के मूड में नहीं है. आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान इस पर और क्या प्रतिक्रिया देता है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत किस तरह अपनी स्थिति को और मजबूत करता है.

calender
06 March 2025, 07:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag