score Card

बर्फबारी के बाद कश्मीर में बढ़ी सर्दी, गुलमर्ग हुआ सबसे ठंडा, बर्फबारी के कारण चार दिन बंद रहेंगे ये रास्ते

जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट ली है, जिससे बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. कई क्षेत्रों में मार्ग बंद कर दिए गए हैं, रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं, और चॉपर सेवाओं पर भी असर पड़ा है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बर्फबारी की चेतावनी दी है, जिससे स्थानीय प्रशासन और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई. गुरुवार को घाटी के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया. दक्षिण और उत्तरी कश्मीर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि पहलगाम, कोकरनाग और शोपियां के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई. बडगाम और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं, और सड़कों पर फिसलन के कारण यातायात प्रभावित हुआ. दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में 2-6 इंच और ऊपरी क्षेत्रों में 9 इंच से अधिक बर्फबारी हुई. कोकरनाग पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को निकाला.

कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. गुलमर्ग में छह इंच से अधिक बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों में भी बर्फबारी देखी गई है, जबकि जम्मू संभाग में कई इलाकों में बारिश हुई है. सड़कों पर फिसलन और यातायात में रुकावट आई है. 

कश्मीर में बर्फबारी से संपर्क मार्ग बंद

गुरेज-बांदीपोरा सहित कई मार्गों पर एहतियात के तौर पर यातायात बंद किया गया है. मुगल रोड और सिंथन टॉप जैसे महत्वपूर्ण मार्ग भी बंद हैं. राजोरी और पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाले मुगल रोड के जल्द खुलने की संभावना कम है. श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की अनुमति अभी BRO की हरी झंडी पर निर्भर है.

रेल और चॉपर सेवाएं प्रभावित

बर्फबारी के कारण बनिहाल-बडगाम रेलखंड पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं. पटरियों से बर्फ हटाने का काम जारी है. कटरा-सांझीछत के बीच चॉपर सेवा धुंध और खराब मौसम के कारण बाधित रही. 

बारिश और बर्फबारी के हालात

कश्मीर घाटी में पहाड़ी इलाकों जैसे पहलगाम, सोनमर्ग, जोजिला पास, बडगाम, गुरेज और बांदीपोरा में बर्फबारी हुई. श्रीनगर सहित कई मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई. जम्मू संभाग के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहा.

आगामी मौसम का अनुमान

मौसम विभाग ने 17 से 23 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. जम्मू के मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों को सावधानी बरतने और यातायात विभाग की एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है.  

तापमान का हाल 

- गुलमर्ग: -7.0  
- पहलगाम: -4.2  
- काजीगुंड: -3.8  
- श्रीनगर: -2.5  
- कोकरनाग: -2.2  
- कुपवाड़ा: -1.9  
- भद्रवाह: -0.6  
- बनिहाल: 0.6  
- बटोत: 3.5  
- कटड़ा: 8.0  

यात्रियों के लिए सुझाव

पर्यटक, यात्री और ट्रांसपोर्टर प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें. यात्रा के दौरान ओवरटेक करने और जोखिम वाले क्षेत्रों में रुकने से बचें. समय पर जानकारी के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में रहें.

calender
17 January 2025, 08:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag