score Card

आज से कर्तव्य पथ पर रिहर्सल, चार दिन इस रूट पर ट्रैफिक रहेगा बंद, इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

Republic Day Parade Rehearsal: गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए शुक्रवार, 17 जनवरी से कर्तव्य पथ पर रिहर्सल की जाएगी. रिहर्सल के कारण दिल्ली के कई मुख्य रास्ते 17 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रभावित रहेंगे. दिल्ली यातायात पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Republic Day Parade Rehearsal: गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए, यातायात पुलिस ने 17, 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ और आसपास के कुछ मार्गों को बंद रखने का निर्णय लिया है. यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान इन मार्गों पर जाने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. यह व्यवस्था परेड रिहर्सल के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए की गई है.

चार दिन तक बंद रहेंगे ये रास्ते

कर्तव्य पथ पर परेड रिहर्सल को देखते हुए यातायात पुलिस ने 17, 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कुछ रास्तों को बंद रखने का फैसला किया है.

ये रास्ते रहेंगे बंद

- कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग  

- कर्तव्य पथ-जनपथ क्रासिंग  

- कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग  

- कर्तव्य पथ सी-हेक्सागन  

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की सलाह दी है.उत्तर दिल्ली से दक्षिण दिल्ली और दक्षिण दिल्ली से जाने वाले वाहन चालको को रिंग रोड, सराय काले खां, आइपी फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. वहीं पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को रिंग रोड से वंदे मातरम मार्ग से जाने की अपील की है. पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को रिंग रोड से वंदे मातरम मार्ग से जाने की अपील की है.

3. नई दिल्ली और उससे आगे जाने के लिए ये रास्ते करें इस्तेमाल

 - सरदार पटेल मार्ग  

- मदर टेरेसा क्रिसेंट  

- आरएमएल राउंड अबाउट  

- बाबा खड़क सिंह मार्ग  

- पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग  

ट्रैफिक से बचने के लिए सुझाव

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे इन दिनों सुबह के वक्त इन रास्तों पर जाने से बचें. साथ ही, शहर में ट्रैफिक अपडेट के लिए रेडियो और यातायात पुलिस के ट्विटर हैंडल पर नजर बनाए रखें.

गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोरों पर

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में नई झांकियां और विशेष आकर्षण देखने को मिलेंगे. रिहर्सल को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है. दिल्लीवासियों से अपील है कि वे पुलिस की सलाह का पालन करें और यात्रा में परेशानी से बचें.

calender
17 January 2025, 07:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag