महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर टाइम से नहीं हो सकी 'पुष्पवर्षा', एक्शन में योगी सरकार; तीन के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के पहले स्नान पर श्रद्धालुओं पर तय समय पर पुष्प वर्षा न करना हेलीकॉप्टर पायलट को महंगा पड़ गया. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें हेलीकॉप्टर कंपनी के सीईओ भी शामिल हैं.

Mahakumbh 2025 Fir Report: महाकुंभ 2025 में पौष पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में देरी का मामला तूल पकड़ चुका है. प्रशासन ने इस गंभीर लापरवाही पर सख्त कदम उठाते हुए एविएशन कंपनी के सीईओ, पायलट और परिचालन प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यूपी सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के परिचालन प्रबंधक केपी रमेश ने महाकुंभ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई.
हेलीकॉप्टर अयोध्या भेजा, पुष्प वर्षा में देरी
आपको बता दें कि सरकार ने एमए हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पौष पूर्णिमा के दिन हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जिम्मेदारी सौंपी थी. आरोप है कि बिना सूचना दिए कंपनी ने हेलीकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया. इसके चलते सुबह श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा नहीं हो सकी. बाद में प्रशासन ने दूसरा हेलीकॉप्टर मंगवाया, जिसके बाद शाम 4 बजे पुष्प वर्षा संभव हो पाई.
तीन के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं आपको बता दें कि लापरवाही के इस मामले में एविएशन कंपनी के सीईओ रोहित माथुर, पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना और परिचालन प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. महाकुंभ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
इसके अलावा आपको बता दें कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस पावन अवसर पर करीब 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. पुष्प वर्षा में देरी के कारण सुबह के समय श्रद्धालुओं में निराशा देखने को मिली.


