score Card

दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, हटाए गए GRAP 4 के प्रतिबंध

Delhi-NCR AQI: गुरुवार सुबह बारिश के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिले है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP चरण-4 के प्रतिबंधों को हटा दिया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) "गंभीर+" श्रेणी से घटकर "बहुत खराब" श्रेणी में आ गया है. हालांकि, वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए GRAP के चरण I, II और III के तहत उपाय लागू रहेंगे, और कक्षा 9 व 11 तक के विद्यार्थियों के लिए हाइब्रिड मोड में पढ़ाई जारी रहेगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR AQI: दिल्ली और एनसीआर की हवा में सुधार देखने को मिला है. वायु गुणवत्ता में गिरावट के लंबे दौर के बाद अब स्थिति बेहतर हो रही है. इस सुधार को ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-4 के प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. आयोग का यह कदम क्षेत्र में अनुकूल मौसम परिस्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में आई गिरावट के आधार पर लिया गया है.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, GRAP की उप-समिति ने 16 जनवरी को वायु गुणवत्ता के आंकड़ों की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया. हालांकि, स्थिति को स्थिर बनाए रखने के लिए GRAP के चरण I, II और III के तहत कार्रवाई जारी रहेगी.

वायु गुणवत्ता में सुधार के पीछे कारण

दिल्ली में AQI का स्तर, जो पहले 400 से ऊपर था और "गंभीर+" श्रेणी में आता था, अब घटकर 302 पर आ गया है. यह स्तर "बहुत खराब" श्रेणी में गिना जाता है. इस सुधार का श्रेय अनुकूल मौसम स्थितियों को दिया जा रहा है, जिसमें बारिश और बेहतर हवा की गति शामिल हैं.

आधिकारिक आदेश के अनुसार, "आईएमडी और आईआईटीएम द्वारा उपलब्ध कराए गए वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान बताते हैं कि अगले कुछ दिनों में AQI बहुत खराब श्रेणी के निचले स्तर पर रहने की संभावना है. हालांकि, एहतियात के तौर पर GRAP के चरण III के उपाय जारी रहेंगे."

GRAP 4 के प्रतिबंध हटाने का आदेश

CAQM ने अपने आदेश में कहा कि GRAP के चरण-4 ('गंभीर+') के तहत लागू उपायों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है. इसके अलावा, GRAP की उप-समिति ने यह निर्णय भी लिया कि स्थिति की आगे समीक्षा की जाएगी ताकि AQI स्तर में गिरावट को स्थिर रखा जा सके.

हाइब्रिड मोड में कक्षाएं

वायु गुणवत्ता में सुधार के बावजूद दिल्ली सरकार ने कक्षा 9 और 11 तक के विद्यार्थियों के लिए हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं. यह आदेश डीओई, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों पर लागू होता है.

आधिकारिक आदेश में स्पष्ट किया गया है, "सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे कक्षा 9 और 11 तक के विद्यार्थियों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करें."

भविष्य की संभावनाएं

विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में और सुधार होने की संभावना है, लेकिन अनिश्चितताओं को देखते हुए सतर्कता बरतना जरूरी है. GRAP के बाकी चरणों के तहत कार्रवाई जारी रहने से वायु गुणवत्ता में गिरावट रोकने की उम्मीद की जा रही है.

calender
17 January 2025, 06:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag