Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरा और बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर लगातार बना हुआ है, जहां कभी घना कोहरा तो कभी हल्की धूप देखने को मिल रही है. सुबह के घने कोहरे और शाम की बूंदाबांदी ने जनजीवन को प्रभावित किया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग समेत ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है.

North India Weather Update Today: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे, बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बता दें कि दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. दृश्यता कम होने के कारण कई ट्रेनों और फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई.
यूपी और राजस्थान में बारिश से बढ़ी ठिठुरन
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजस्थान के भरतपुर, दौसा और अलवर में लगातार बारिश हो रही है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी
वहीं आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में भारी बर्फबारी के कारण शीतलहर तेज हो गई है. कई इलाकों में सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और रोहतांग में भी बर्फबारी हुई, जिससे तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया.
पंजाब में घना कोहरा
बता दें कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला जैसे शहरों में घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. अमृतसर एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया.
बर्फबारी से सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण कई राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. चारधाम यात्रा मार्ग पर भी बर्फ जमा हो गई है, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानी हो रही है.
विशेषज्ञों की सलाह
इसके अलावा आपको बता दें कि मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और घरों में ही रहने की सलाह दी है. साथ ही, घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.


