Modi-Trump Relation: डोनाल्ड ट्रंप को क्यों पसंद हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? पूर्व NSA का बड़ा खुलासा
Modi-Trump Relation: डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने खुलासा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों पसंद करते हैं? ओ'ब्रायन, जिन्होंने सितंबर 2019 से जनवरी 2021 तक NSA के रूप में सेवा दी, उन्होंने ट्रंप की मोदी के प्रति प्रशंसा के पीछे की प्रमुख वजह बताई है.

Modi-Trump Relation: डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गहरी दोस्ती और मजबूत रिश्तों की चर्चा हमेशा से रही है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने इस विषय पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को क्यों इतना पसंद करते हैं.
पूर्व NSA रॉबर्ट ओ'ब्रायन का बड़ा बयान
आपको बता दें कि रॉबर्ट ओ'ब्रायन, जिन्होंने सितंबर 2019 से जनवरी 2021 तक डोनाल्ड ट्रंप के NSA के रूप में कार्य किया, एक इंटरव्यू में बताया कि ट्रंप पीएम मोदी की राजनीतिक समझ और नेतृत्व क्षमता से काफी प्रभावित थे. उन्होंने कहा, ''ट्रंप ने कई बार कहा कि 'अमेरिका फर्स्ट' का मतलब सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के साथ अच्छे संबंध भी हैं. उन्होंने भारत के साथ मजबूत रिश्ते बनाए और मोदी के लिए उनके मन में गहरा सम्मान था. उन्हें लगता था कि मोदी बहुत चतुर राजनीतिज्ञ हैं.''
मोदी की नीतियों से प्रभावित थे ट्रंप
वहीं आपको बता दें कि ओ'ब्रायन ने बताया कि ट्रंप को मोदी की 'इंडिया फर्स्ट' पॉलिसी काफी पसंद थी. उन्होंने कहा, ''मोदी यह सुनिश्चित कर रहे थे कि भारत के हितों की रक्षा की जाए. भारतीय जनता ने मोदी को बड़े पैमाने पर समर्थन दिया, जिससे ट्रंप काफी प्रभावित थे. उन्होंने मोदी में खुद को देखा और इसलिए उनके प्रति गहरा सम्मान रखा.''
डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका के प्रति प्रतिबद्धता
बताते चले कि डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व को लेकर बात करते हुए ओ'ब्रायन ने आगे कहा, ''ट्रंप 100% अमेरिका के लिए प्रतिबद्ध हैं. वे चाहते हैं कि अमेरिकी नागरिकों को बेहतर वेतन और रोजगार मिले. उनका मानना है कि विनिर्माण क्षेत्र में चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया, जिससे देश के नागरिकों के लिए रोजगार के अवसर कम हुए.''
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर ट्रंप का विजन
इसके अलावा आपको बता दें कि ओ'ब्रायन ने कहा कि ट्रंप अमेरिका को सिर्फ सेवा-आधारित अर्थव्यवस्था नहीं बनाना चाहते, बल्कि एक मजबूत औद्योगिक आधार विकसित करना चाहते हैं. उनके अनुसार, ट्रंप का विजन अमेरिका को एक महाशक्ति बनाए रखने और हर नागरिक को समान अवसर प्रदान करने का है.
बहरहाल, डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मजबूत दोस्ती का कारण उनकी राष्ट्रीय नीतियों और जनता के प्रति प्रतिबद्धता है. ट्रंप ने मोदी की नेतृत्व क्षमता और 'इंडिया फर्स्ट' नीति की सराहना की है. दोनों नेताओं के बीच यह संबंध आगे भी दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.


