खालिस्तानियों को रास नहीं आ रही भारत की आजादी, ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर जमकर काटा हंगामा
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उत्पात मचाया और हिंदू मंदिर पर नफरत भरे नारे लिखे.

Khalistanis on Indian Independence Day: ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों की भारत विरोधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कनाडा के बाद अब मेलबर्न से भी भारतीयों को परेशान करने और स्वतंत्रता दिवस समारोह में बाधा डालने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामले में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान कॉन्सुल जनरल कार्यालय के बाहर भारी हंगामा किया गया, जिसके चलते पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इससे पहले भी, मेलबर्न के एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाते हुए उसकी दीवारों पर नफरत भरे नारे लिखे गए थे. वहीं, आयरलैंड में भी पिछले कुछ हफ्तों में भारतीयों पर हिंसक हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसे लेकर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.
मेलबर्न में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेलबर्न स्थित भारतीय कॉन्सुल जनरल के बाहर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान, कुछ खालिस्तान समर्थक झंडे लेकर पहुंचे और परिसर में जमकर उत्पात मचाने लगे. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा. मेलबर्न में हिंदू मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थकों ने भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले नारे लिख दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया चैप्टर के हिंदू परिषद के प्रमुख मकरंद भागवत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे मंदिर शांति, भक्ति, पवित्रता और एकता के स्थल हैं. यहां तोड़फोड़ होना हमारी पहचान, हमारी पूजा के अधिकार और धर्म की आजादी पर हमले जैसा लगता है.
आयरलैंड में बढ़ती हिंसा और भारत की प्रतिक्रिया
आयरलैंड में हाल के हफ्तों में भारतीय समुदाय के खिलाफ कई हिंसक हमले हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा को बेहद गंभीरता से लेता है. उन्होंने बताया कि आयरलैंड में भारतीय नागरिकों के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. हमने इस मुद्दे को डबलिन में आयरिश अधिकारियों और नयी दिल्ली स्थित उनके दूतावास के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया है.


