Kolkata Gangrape Case: गैंगरेप केस में TMC कनेक्शन? नेताओं संग आरोपी की तस्वीरों पर सियासत गरम
कोलकाता के लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय कानून छात्रा से गैंगरेप के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा की तृणमूल कांग्रेस नेताओं के साथ वायरल हुई तस्वीरों पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है. टीएमसी ने आरोपी से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है.

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता में 24 वर्षीय कानून छात्रा के साथ गैंगरेप मामले ने पश्चिम बंगाल की राजनीति को हिला कर रख दिया है. मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा की तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं के साथ कथित तस्वीरों को लेकर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है. दूसरी ओर, टीएमसी ने आरोपी से किसी भी तरह के संबंध से इनकार करते हुए स्पष्ट किया है कि वे सिर्फ सामाजिक कार्यक्रमों की तस्वीरें थीं.
बीजेपी का दावा है कि आरोपी मनोजित मिश्रा तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) का जिला महासचिव था और वह पार्टी के बड़े नेताओं के करीबी था. इस मुद्दे पर सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक सियासत गरमा गई है.
🔴 RAPE IN A REPUTED LAW COLLEGE IN KOLKATA BY A TMC LEADER
Another shameful chapter has been added to Bengal’s collapsing law and order under TMC rule.
▶️ A female student of a prestigious law college in South Kolkata was brutally gang-raped—not in some dark alley, but right… pic.twitter.com/PFVpEOR7Mj— Amit Malviya (@amitmalviya) June 27, 2025
बीजेपी ने साझा कीं TMC नेताओं संग आरोपी की तस्वीरें
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "यह सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि उच्च स्तर का कवर-अप है. आरोपी को बचाने की कोशिश की गई. हम ममता बनर्जी की सरकार को इस अपराध को दबाने नहीं देंगे. हम पीड़िता के साथ खड़े हैं और न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा."
उन्होंने मनोजित मिश्रा की तस्वीरें साझा कीं जिनमें वह टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्षद काजरी बनर्जी के साथ नजर आ रहा है. मालवीय ने कहा, "TMC बलात्कारियों की पार्टी है और उनका संरक्षण करती है."
OUTRAGEOUS! Manojit Mishra, one of the prime accused in the brutal gang-rape of a college student in Kasba has direct links with the most powerful in the TMC:
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 27, 2025
➡️ MP Abhishek Banerjee
➡️ Councillor Kajari Banerjee (Mamata Banerjee’s sister-in-law)
➡️ State Minister Chandrima… pic.twitter.com/6cnN2iSao4
टीएमसी ने नाते से किया इनकार
इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी छात्र परिषद के अध्यक्ष त्रिणांकुर भट्टाचार्य ने स्वीकार किया कि पार्टी को यह अंदेशा नहीं था कि मिश्रा ऐसा अपराध करेगा. उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता था कि एक छात्र नेता, जिसे हमने उसके छात्र जीवन में जोड़ा था, इस तरह का अपराध करेगा. वह अब कोई पदाधिकारी नहीं था."
उन्होंने आगे कहा, "वह एक साधारण कार्यकर्ता था. सामाजिक आयोजनों के दौरान फोटो खिंचवाई जाती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पार्टी का सीधा संबंध है."
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच न्याय की मांग
यह मामला अब न सिर्फ एक आपराधिक केस रह गया है, बल्कि राज्य की राजनीति में सियासी तूफान बन चुका है. एक ओर बीजेपी इसे सत्ता संरक्षण का मामला बता रही है, तो दूसरी ओर टीएमसी खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रही है. अब सबकी नजरें इस केस की जांच और न्याय प्रक्रिया पर टिकी हैं.
M is Manojit Mishra.
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 27, 2025
J is Zaib Ahmed.
P is Pramit Mukherjee.
All three accused in the horrific Kasba rape case.
Read the victim’s own complaint:
🔴 The college guard was told to leave the guard room, so they could molest her inside.
🔴 She begged the guards for help. They… pic.twitter.com/fjEiPuS82s
कोलकाता गैंगरेप केस
पुलिस के अनुसार, 25 जून को पीड़िता कॉलेज में दोपहर करीब 12 बजे परीक्षा से संबंधित फॉर्म भरने के लिए पहुंची थी. वह शुरुआत में कॉलेज यूनियन रूम में बैठी थी. इसी दौरान मुख्य आरोपी ने कॉलेज का मुख्य गेट बंद करवाया और कथित तौर पर सुरक्षाकर्मी के रूम में छात्रा से बलात्कार किया गया.
एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने पहले उसे शादी का प्रस्ताव दिया और मना करने पर गुस्से में आ गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकाया, मारने की धमकी दी और यहां तक कहा कि वह उसके माता-पिता को गिरफ्तार करवा देगा.
इसके अलावा, पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी दी. उसने जब भागने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गई.
आरोपी और गिरफ्तारी की जानकारी
एफआईआर में जिन तीन युवकों के नाम हैं, वे हैं -
-
मनोजित मिश्रा (31 वर्ष) – टीएमसी छात्र इकाई का पूर्व पदाधिकारी
-
जैब अहमद (19 वर्ष) – कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र
-
प्रमित मुखर्जी (20 वर्ष) – एक अन्य छात्र
इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.


