score Card

RSS से तुलना पर भड़के वामपंथी, राहुल को याद दिलाया 2004 का समर्थन

माकपा नेता एमए बेबी ने राहुल गांधी पर आरएसएस से माकपा की तुलना करने पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल को याद दिलाया कि 2004 में कांग्रेस वाम दलों के समर्थन के बिना सरकार नहीं बना सकती थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

माकपा महासचिव एमए बेबी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और माकपा की तुलना किए जाने पर सामने आई है. बेबी ने राहुल को यह याद दिलाया कि 2004 में कांग्रेस ने वामपंथी समर्थन के बिना केंद्र में सरकार नहीं बनाई थी.

एमए बेबी का राहुल पर पलटवार 

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी बयान में एमए बेबी ने राहुल के बयान को "समझ की कमी" का परिचायक बताया. उन्होंने कहा कि केरल में माकपा हमेशा आरएसएस के खिलाफ वैचारिक और राजनीतिक संघर्ष में सबसे आगे रही है. राहुल गांधी ने केरल के कोट्टायम में कहा था कि वह आरएसएस और माकपा दोनों से वैचारिक रूप से टकराते हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी शिकायत यह है कि इन दोनों संगठनों में आम लोगों के प्रति संवेदना की कमी है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बेबी ने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी को पता है कि केरल में आरएसएस के खिलाफ कांग्रेस का क्या रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल को भारत में माकपा और आरएसएस की भूमिका के बारे में स्पष्ट समझ नहीं है. माकपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को यह नहीं भूलना चाहिए कि 2004 में जब मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार बनी थी, तब उसमें माकपा और अन्य वाम दलों का निर्णायक समर्थन था.

विपक्षी गठबंधन 'आइएनडीआइए' की बैठक 

यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्षी गठबंधन 'आइएनडीआइए' की बैठक शनिवार को होने जा रही है, जिसमें कांग्रेस और माकपा दोनों ही शामिल हैं. ऐसे में दोनों दलों के बीच वैचारिक मतभेद इस गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े कर सकते हैं. एमए बेबी ने उम्मीद जताई कि राहुल भविष्य में ऐसी टिप्पणियों से पहले अधिक गंभीरता दिखाएंगे.

calender
19 July 2025, 10:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag