Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला के दो और शावकों की गुरुवार को मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को ज्वाला के एक शावक की मौत हुई थी। दो महीने के भीतर कूनो नेशनल पार्क में अब तक 6 चीतों की मौत हो चुकी है। कूनो में ज्वाला ने दो महीने पहले यानी 27 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था।

आइए जानते है कब-कब हुई चीतों की मौत

26 मार्च को नामीबिया से लाई गई मादा चीता साशा की मौत

23 अप्रैल को साउथ अफ्रीका से लाए गए चीता उदय की मौत

9 मई को मादा चीता दक्षा की मौत

23 मई को ज्वाला के एक शावक की मौत

25 मई को ज्वाला के दो और शावकों की मौत