'इतनी भीड़, फिर भी व्यवस्था दुरुस्त! DIG वैभव कृष्ण ने खुद महाकुम्भ में संभाली कमान"
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. सवा करोड़ से ज्यादा लोग गंगा स्नान कर चुके हैं, जिससे व्यवस्थाएं चुनौतीपूर्ण हो गई हैं. लेकिन DIG वैभव कृष्ण खुद ग्राउंड पर उतरकर हालात को काबू में रखने में जुटे हैं. VIP मूवमेंट पर सख्ती, ट्रैफिक कंट्रोल के खास इंतजाम और अफवाहों पर कड़ी नजर—जानिए कैसे पुलिस इस मेगा इवेंट को संभाल रही है!

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. रविवार (9 फरवरी) को भी सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा में पुण्य स्नान किया. लगातार बढ़ती भीड़ के चलते व्यवस्थाओं पर असर पड़ा, लेकिन प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से व्यवस्थाओं को संभालने में लगे हुए हैं. खास बात यह है कि डीआईजी वैभव कृष्ण खुद मैदान में उतरकर हालात पर नजर रख रहे हैं और भीड़ को मैनेज करने के लिए पैदल ही भ्रमण कर रहे हैं.
पुलिसकर्मियों की 50 घंटे तक बिना रुके ड्यूटी
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. कुछ पुलिसकर्मी तो लगातार 16-18 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं, जबकि कुछ मामलों में 50 घंटे तक बिना रुके काम करना पड़ रहा है. डीआईजी वैभव कृष्ण खुद हर जरूरी पॉइंट पर पहुंचकर निर्देश दे रहे हैं और व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.
ट्रैफिक की दिक्कत नहीं, VIP मूवमेंट पर सख्ती
महाकुंभ क्षेत्र में किसी भी तरह की ट्रैफिक समस्या न हो, इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि स्नान पर्वों पर VIP को कोई विशेष प्रोटोकॉल नहीं दिया जा रहा है, ताकि आम श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. आम दिनों में भी VIP के लिए अलग रास्ता तय किया गया है और वाहनों की संख्या सीमित कर दी गई है.
कल्पवासियों के लिए तय किया वाहन मूवमेंट का समय
12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व है, जिसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कल्पवासियों के वाहन मेला क्षेत्र में कब आ सकते हैं और कब वापस जाएंगे, इसका समय और मार्ग तय कर दिया गया है. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करके नजदीकी घाटों पर स्नान करें, ताकि व्यवस्था बनी रहे.
फर्जी खबरों पर कार्रवाई, दुष्प्रचार करने वालों पर सख्ती
सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. डीआईजी ने बताया कि कुछ लोग पुरानी या किसी और जगह की वीडियो डालकर भगदड़ की झूठी खबरें फैला रहे हैं. इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की झूठी खबर फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. महाकुंभ में अनुशासन और व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. श्रद्धालुओं से भी अपील है कि वे नियमों का पालन करें और गंगा स्नान का पुण्य लाभ उठाएं.


