विधायक किरण सरनाईक के परिवार की गाड़ी का हुआ भयानक एक्सीडेंट, पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र की विधायक किरण सरनाईक के परिवार की कार शुक्रवार दोपहर भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में विधायक किरण सरनाईक के परिवार के सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा अकोला जिले के पातुर शहर के पास हुआ.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

महाराष्ट्र की विधायक किरण सरनाईक के परिवार की कार शुक्रवार दोपहर भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में विधायक किरण सरनाईक के परिवार के सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा अकोला जिले के पातुर शहर के पास हुआ. हादसे में किरण सरनाईक के भतीजे रघुवीर सरनाईक की मौत हो गई. हादसे में घायल लोगों को अकोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ.

इस हादसा दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ. कार में किरण सरनाईक के भाई, भतीजे, बेटी और पोती सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा कर लिया है और मामला दर्ज करने का काम जारी है.

मरने वालों में ये लोग भी शामिल

बताया जा रहा है कि वाशिम रोड पर दो कारों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ. इस हादसे में किरण सरनाईक के भतीजे रघुवीर सरनाईक (28) की मौत हो गई है. शिवाजी अमले (उम्र 30), सिद्धार्थ यशवंत इंगले (उम्र 35) और एक नौ महीने के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. उनमें पीयूष देशमुख (उम्र 11), सपना देशमुख और श्रेयस इंगले शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज शुरू हो गया है.

ग्रामीण मदद के लिए दौड़े

हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. हादसे की सूचना तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag