लाल साड़ी में रॉयल लुक में दिखीं महुआ मोइत्रा, दिल्ली रिसेप्शन में जमी सियासी महफिल
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा ने शादी के दो महीने बाद दिल्ली में रिसेप्शन आयोजित किया. पारंपरिक परिधानों में सजे इस समारोह में कई राजनीतिक दिग्गजों ने शिरकत की. रिसेप्शन में महुआ मोइत्रा का लाल-गोल्ड साड़ी लुक सभी की निगाहें खींचता रहा.

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (बीजेडी) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के दिल्ली में हुए विवाह समारोह के रिसेप्शन में राजनीतिक जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. यह रिसेप्शन उनकी शादी के दो महीने बाद आयोजित किया गया.
रिसेप्शन के मौके पर महुआ मोइत्रा ने पारंपरिक लाल रंग की साड़ी पहनी, जिसमें सुनहरे जरी का महीन काम किया गया था. पारंपरिक गहनों के साथ उनका यह लुक बेहद आकर्षक नजर आया. वहीं, पिनाकी मिश्रा ने भी पारंपरिक अंदाज में धोती और कुर्ता पहनकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
महुआ मोइत्रा का पारंपरिक लुक
महुआ मोइत्रा ने अपने रिसेप्शन में लाल साड़ी के साथ गोल्डन जरी वर्क चुना. उन्होंने पारंपरिक सोने की नेकलेस, झुमके और मांगटीका पहना था. माथे पर बिंदी और होंठों पर लाल रंग की लिपस्टिक के साथ उनका लुक पूरी तरह से ट्रेडिशनल और रॉयल दिखाई दिया.
बर्लिन में हुई थी शादी
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी दो महीने पहले बर्लिन, जर्मनी में संपन्न हुई थी. शादी के लिए मोइत्रा ने रॉ मैंगो ब्रांड की कस्टम परिगुल साड़ी पहनी थी. यह जानकारी फैशन लेबल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की थी. रॉ मैंगो ने बताया था, दुल्हन ने रियल जरी के साथ बनी हल्के गुलाबी रंग की वाराणसी ब्रोकेड परिगुल साड़ी पहनी, जिसमें फूलों की जाली पर रानी पिंक मीनाकारी वर्क किया गया था. इसे साटन सिल्क के गुलशेरा ब्लाउज़ के साथ जोड़ा गया था.
महुआ मोइत्रा ने अपनी शादी के मौके पर भी पारंपरिक सोने के गहनों को प्राथमिकता दी थी. पिनाकी मिश्रा ने शादी के दिन विशेष रूप से तैयार किया गया हल्के गुलाबी रंग का हैंडवोवन सिल्क का कस्टम क्विल्टेड बंडी पहना था.
बेहतरीन साड़ी कलेक्शन के लिए फेमस हैं महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा को उनके बेहतरीन साड़ी कलेक्शन के लिए जाना जाता है. उनके फैशन सेंस कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं. वर्ष 2022 में खेला होबे दिवस के मौके पर महुआ साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलती नजर आई थीं और उन्होंने साड़ी के साथ स्नीकर्स पहने थे. उनके इस अंदाज़ ने भी मीडिया में काफी ध्यान खींचा था.


