score Card

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो के खड़े विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक टेम्पो ट्रैवलर इंडिगो के ग्राउंडेड विमान से टकरा गया, जिसमें चालक को मामूली चोटें आई; घटना में विमान को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा और जांच जारी है.

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक तीसरे पक्ष द्वारा संचालित ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी का टेम्पो ट्रैवलर इंडिगो के एक स्थिर विमान से टकरा गया. ये घटना उस समय हुई जब टेम्पो ट्रैवलर एयरलाइन स्टाफ को छोड़ने के लिए जा रहा था. दुर्घटना में वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं. वहीं विमान को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है क्योंकि वो पहले से ही ग्राउंडेड था.

ये हादसा दोपहर लगभग 12:15 बजे हुआ जब टेम्पो ट्रैवलर ने पार्किंग बे 71 पर खड़े एक गैर-संचालित विमान के अंडरकैरेज से टकरा गया. इस घटना के बाद हवाई अड्डा प्रबंधन ने तुरंत आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाए और सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय किया गया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कैसे हुआ ये हादसा?

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, एक तीसरे पक्ष द्वारा संचालित वाहन केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक गैर-संचालित विमान के अंडरकैरेज से टकराया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सभी आवश्यक प्रोटोकॉल को तुरंत लागू किया गया है. BIAL प्रवक्ता ने ये भी कहा कि सुरक्षा और संरक्षा हवाई अड्डे की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इंडिगो ने चालक को ठहराया जिम्मेदार

इंडिगो एयरलाइंस ने इस घटना के लिए वाहन चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि एक टेम्पो ट्रैवलर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो के एक स्थिर विमान से टकरा गया. ये विमान 2022 से इंजन रिपेयर के लिए ग्राउंडेड था और अल्फा पार्किंग बे 71 पर खड़ा था. हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ जब वो स्टाफ को छोड़ने आ रहा था. वाहन की ऊपरी सतह क्षतिग्रस्त हुई है और चालक को मामूली चोटें आई हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

इस दुर्घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टेम्पो ट्रैवलर की छत बुरी तरह से पिचकी हुई है, वहीं चालक की साइड और विंडस्क्रीन भी क्षतिग्रस्त नजर आ रही हैं. हवाई अड्डा प्रशासन ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रारंभिक जांच में चालक की असावधानी को कारण बताया जा रहा है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा.

calender
20 April 2025, 01:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag