जेके सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, छत गिरने से दो मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जेके सीमेंट फैक्ट्री की निर्माणाधीन छत गिरने से दो मजदूरों की मौत और 50 से ज्यादा घायल हो गए. पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन मलबे में अभी भी कई मजदूर दबे होने की आशंका है. हादसे की वजह की जांच जारी है और निर्माण कार्य में लापरवाही की संभावना जताई जा रही है.

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई में एक बड़ा हादसा हो गया. सिमरिया स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री के निर्माणाधीन हिस्से में छत का स्लैब अचानक गिर गया, जिसमें कई मजदूर दब गए. इस घटना में अब तक दो मजदूरों की मौत और 50 से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की खबर है. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य जारी है.
कैसे हुआ हादसा?
गुरुवार सुबह सीमेंट फैक्ट्री के निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी. बड़ी संख्या में मजदूर वहां काम कर रहे थे, तभी अचानक स्कैफोल्डिंग गिरने से पूरी छत ढह गई. मलबे में कई मजदूर दब गए, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई.
बचाव कार्य और घायलों की स्थिति
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. एम्बुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. मलबे में अब भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है, जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. सुरक्षा कारणों से सीमेंट फैक्ट्री के अंदर एंट्री पर रोक लगा दी गई है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया और जांच जारी
सूत्रों के अनुसार, हादसे में अब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी हताहत की पुष्टि नहीं की है. इस हादसे के पीछे की वजह की जांच की जा रही है और निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है.


