score Card

PM मोदी की अध्यक्षता में आज होगी नीति आयोग की अहम बैठक, देश की अर्थव्यवस्था बनेगी चर्चा का मुख्य मुद्दा!

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में सभी मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं और इसके अध्यक्ष खुद प्रधानमंत्री मोदी हैं. पिछले साल 10 राज्य इस अहम बैठक में नहीं आए थे. इस बार चर्चा का केंद्र देश की अर्थव्यवस्था रहने वाला है. क्या इस बार सब जुटेंगे, क्या होगा कोई बड़ा फैसला? जानिए पूरी खबर में...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Niti Aayog Meeting: आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली के भारत मंडपम में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है. यह बैठक इसलिए खास है क्योंकि इसमें देश के सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. नीति आयोग के अध्यक्ष स्वयं PM मोदी हैं. पिछले साल इस महत्वपूर्ण बैठक में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश नहीं आए थे लेकिन इस बार उम्मीद है कि सभी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

अर्थव्यवस्था पर होगा पूरा फोकस

इस बैठक का सबसे बड़ा विषय भारतीय अर्थव्यवस्था होगा. खासतौर पर बजट 2025-26 में उठाए गए कदमों की समीक्षा, साथ ही देश के सामने आने वाली आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा होगी. देश और दुनिया के आर्थिक हालात कुछ जटिल हैं. अमेरिका और चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी के संकेत दिख रहे हैं, साथ ही व्यापार तनाव भी बना हुआ है. इसके बावजूद भारत की विकास दर इस वित्त वर्ष 6.2 से 6.7 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है, जो अच्छी बात है.

लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक ने भारत की विकास दर अनुमानित कर कुछ कम कर दी है, जो 6.2 और 6.3 फीसदी के आसपास है. ऐसे में नीति आयोग की यह बैठक बहुत अहम होगी, जिसमें भारत की आर्थिक रणनीतियों पर विचार किया जाएगा ताकि देश विकास की गति को बनाए रख सके.

सशस्त्र बलों की कार्रवाई के बाद पहली बड़ी बैठक

पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बड़ी बैठक है, जहां प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत होगी. यह बैठक ‘टीम इंडिया’ के रूप में एकजुट होकर काम करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है.

पिछले साल कई राज्यों की गैरहाजिरी पर उठेंगे सवाल

यह भी याद दिलाना जरूरी है कि पिछली बार नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल नहीं हुए थे. ऐसे में इस बार पूरी उम्मीद है कि सभी राज्य इस बैठक में भाग लेकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे.

आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और देश के विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए यह बैठक बहुत जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘टीम इंडिया’ मिलकर न सिर्फ अर्थव्यवस्था की कमजोरियों को समझेगी बल्कि नए अवसरों को भी पहचानेगी. यह बैठक देश के भविष्य की दिशा तय करेगी और आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए रणनीति बनाएगी.

देश की नजरें आज की इस बैठक पर टिकी हैं क्योंकि इससे सीधे देश की विकास यात्रा और आम जनता के जीवन पर असर पड़ेगा.

calender
24 May 2025, 09:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag