ईडी छापेमारी में ममता बनर्जी का सरप्राइज विजिट, प्रतीक जैन के घर हाई वोल्टेज ड्रामा!

ईडी ने IPAC के प्रमुख प्रतिक जैन के घर और कार्यालय पर छापा मारा है. छापे के बीच सीएम ममता बनर्जी वहां पहुंच चुकी है और उन्होंने कई आरोप लगाए हैं.

Sonee Srivastav

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (IPAC) के प्रमुख प्रतीक जैन के घर और कार्यालय पर छापेमारी की. इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद उस जगह पहुंच गई, जहां जांच चल रही थी. इस कदम से राज्य और केंद्र सरकार के बीच पुराना विवाद फिर से उजागर हो गया है.

ईडी की छापेमारी का विवरण

ईडी की टीम प्रतीक जैन के आवास और ऑफिस में एक साथ दस्तावेजों की तलाशी ले रही थी. यह कार्रवाई कथित वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े मामले में हो रही है. जांच अधिकारी महत्वपूर्ण कागजात और डिजिटल डेटा की जांच कर रहे थे. ममता बनर्जी के मौके पर पहुंचने से माहौल और तनावपूर्ण हो गया. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का केंद्र की एजेंसियों के खिलाफ खुला विरोध था.

ममता का गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि एजेंसी पार्टी के आईटी कार्यालय से दस्तावेज और रणनीति संबंधी सामग्री लेने आई है. ममता ने सीधे गृह मंत्री पर निशाना साधा और इसे उनकी स्क्रिप्ट करार दिया. उनका आरोप है कि दस्तावेजों से कुछ नाम हटाए जा रहे हैं और संवेदनशील जानकारी का दुरुपयोग हो रहा है. इस दौरान उन्होंने SIR केस का भी जिक्र किया. 

ममता ने आगे कहा कि केंद्र की एजेंसियां विपक्षी दलों को डराने और कमजोर करने का काम कर रही है. उनका दावा है कि मतदाता सूची से नाम हटाने और अवैध डेटा इकट्ठा करने की समानांतर कोशिशें चल रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है.

ममता बनर्जी को थी पहले से जानकारी 

मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि उन्हें छापे की पहले से जानकारी थी. इसलिए पार्टी ने सभी महत्वपूर्ण हार्ड डिस्क और डेटा को सुरक्षित स्थान पर रख दिया था. इससे पार्टी की आंतरिक रणनीतियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ममता ने कहा कि उनका आईटी ऑफिस पहले भी निशाने पर रहा है, इसलिए वे खुद स्थिति देखने पहुंची. 

यह घटना पश्चिम बंगाल में केंद्र-राज्य टकराव को और गहरा कर रही है. पहले भी ईडी और सीबीआई की कार्रवाइयों पर राज्य सरकार ने राजनीतिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने साफ कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस साजिश के खिलाफ कानूनी और सड़क दोनों मोर्चों पर लड़ाई लड़ेगी. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag