score Card

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर, कांग्रेस मुख्यालय में 8 बजे से होगा पार्थिव शरीर का दर्शन

Manmohan Singh Death: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार जिस जगह पर हो, वहीं उनका स्मारक बनाया जाए.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार, 27 दिसंबर 2024 को दिल्ली के निगमबोध घाट पर दोपहर 11:45 बजे किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी है. अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य मंत्री भी भाग लेंगे.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि शनिवार, 28 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) मुख्यालय से एक शोक रैली निगमबोध घाट के लिए रवाना होगी. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, जिससे राष्ट्रपति भवन में शनिवार को होने वाली चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी नहीं होगी. यह सैन्य परंपरा है, जिसमें राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड का एक ग्रुप दूसरे से चार्ज लेता है. यह परंपरा हर हफ्ते होती है.

कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 8 बजे से दर्शन का आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में पूरे देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. वहीं, केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि सरकार अब तक डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए स्थान नहीं ढूंढ पाई है, जबकि वह देश के पहले सिख प्रधानमंत्री थे.

खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार जिस स्थान पर किया जाए, वहीं उनका स्मारक भी बनाया जाए. खरगे ने पत्र में लिखा, "मनमोहन सिंह एक साधारण पृष्ठभूमि से आए थे और उन्होंने बंटवारे का दर्द सहा था. अपने मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत से वे दुनिया के प्रमुख नेताओं में से एक बने. इस संदर्भ में, मुझे उम्मीद है कि डॉ. मनमोहन सिंह के राजनीतिक कद को देखते हुए उनका अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए, जहां उनका स्मारक भी बनाया जा सके."

calender
28 December 2024, 07:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag