score Card

ट्रंप से मोदी की दोस्ती भारत के लिए नुकसानदेह... 50 % टैरिफ पर खड़गे बोले- भारत के हितों को नजरअंदाज कर रहे PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर अमेरिका के साथ रिश्तों को लेकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत के हितों को नजरअंदाज कर ट्रम्प के साथ दोस्ती की. खड़गे ने जीएसटी, चीन से रिश्ते और बिहार चुनावों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कर्नाटका के स्थानीय चुनावों के बैलेट पेपर निर्णय को सराहा. उनका कहना था कि देशहित में विपक्ष एकजुट है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Kharge on Modi-Trump Friendship : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के संबंधों पर सवाल उठाए. खड़गे ने कहा कि मोदी और ट्रम्प आपस में अच्छे दोस्त हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने "राष्ट्र के दुश्मन" का रूप ले लिया है. उनके अनुसार, मोदी ने देश के लिए अनुकूल वातावरण को खराब किया है.

ट्रम्प- मोदी संबंधों का भारत पर प्रभाव

बता दें कि खड़गे ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर भारी शुल्क लगाया, जिससे भारतीय जनता को नुकसान हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रम्प ने 50 प्रतिशत शुल्क लगाया, जिससे भारतीय व्यापार और उद्योग को गंभीर नुकसान हुआ. उनका कहना था कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी देश की भलाई को प्राथमिकता नहीं देंगे, तब तक उन्हें अपने विदेश नीति संबंधों को दोबारा से देखना चाहिए. खड़गे ने यह भी कहा कि देश के हित में विदेश नीति में तटस्थता और गुटनिरपेक्षता की दिशा को बनाए रखना आवश्यक है.

GST में बदलाव पर कांग्रेस का दृष्टिकोण
खड़गे ने जीएसटी के संशोधित दरों पर भी टिप्पणी की और कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए किसी भी ऐसे कदम का स्वागत करती है जो उनके फायदे के लिए हो, लेकिन उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा ने वर्षों तक लोगों को तंग किया. खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने जीएसटी में चार से पांच स्लैब लागू किए, जिससे आम आदमी पर अधिक बोझ पड़ा. उनका कहना था कि चुनावों के करीब आने पर जीएसटी में बदलाव किया गया, जिसका उद्देश्य केवल चुनावी लाभ उठाना था.

मोदी की नीतियों से भारत की छवि को नुकसान 
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह कहने की आलोचना की कि "भारतीय क्षेत्र में कोई घुसपैठ नहीं हुई" जब चीनी घुसपैठ की घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी खुद चीन के क्षेत्र में जा पहुंचे हैं. खड़गे का यह आरोप था कि मोदी की नीतियों ने भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुँचाया और देश की पारंपरिक गुटनिरपेक्ष नीति को कमजोर किया.

देशहित में जुटा है विपक्ष
खड़गे ने यह स्पष्ट किया कि विपक्ष देशहित में एकजुट है, लेकिन वे मोदी को बिना किसी निगरानी के समर्थन नहीं देंगे. उनका कहना था कि "हम देश के हित में एक हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम हर कदम पर मोदी का समर्थन करेंगे, चाहे वह गलत हो."

बिहार चुनाव में कांग्रेस के मुद्दे
खड़गे ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के संदर्भ में कांग्रेस के मुख्य मुद्दों का उल्लेख किया. उन्होंने बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न, दलितों और पिछड़े वर्गों को मिलने वाली छात्रवृत्तियों में कमी, और किसानों को खाद की उपलब्धता की समस्या को प्रमुख मुद्दे के रूप में रखा. इसके अलावा, "मतदान चोरी" की समस्या भी कांग्रेस का एक अहम एजेंडा रहेगा.

स्थानीय चुनावों को लेकर खड़गे का बयान
कर्नाटका में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराए जाने के निर्णय पर खड़गे ने कहा, "यह एक अच्छा कदम है." उनका मानना था कि बैलेट पेपर से चुनाव अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के रिश्तों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और भारत के हित में गैर-गुटनिरपेक्ष विदेश नीति की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने जीएसटी, चीन के साथ रिश्ते और आगामी बिहार चुनावों के मुद्दों पर भी अपनी चिंता व्यक्त की.

calender
07 September 2025, 07:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag