score Card

Kolkata Rape Case: 'काटने-खरोंच के निशान', मेडिकल रिपोर्ट से गैंगरेप की पुष्टि

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की पुष्टि मेडिकल जांच में हो गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की पुष्टि मेडिकल जांच में हो गई है. जांच में पीड़िता के शरीर पर जबरन यौन संबंध, दांतों के निशान और नाखूनों से खरोंच जैसे स्पष्ट संकेत पाए गए हैं.

मोनोजीत मिश्रा समेत तीन गिरफ्तार

यह घटना 25 जून को कॉलेज परिसर में हुई, जब छात्रा ने आरोप लगाया कि एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा समेत तीनों को गुरुवार को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी मोनोजीत मिश्रा जो कि एक आपराधिक मामलों का वकील है, उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. वहीं, अन्य दो युवक बाहर निगरानी में खड़े थे. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान और घटनास्थल के विवरणों से आरोप पूरी तरह पुष्ट हुए हैं.

मुख्य सरकारी अभियोजक सोरिन घोषाल ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय की व्याख्या के अनुसार, सामूहिक दुष्कर्म के मामलों में यदि कोई व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से बलात्कार नहीं करता, लेकिन उसमें सहायता करता है, तो वह भी समान रूप से दोषी होता है. इस आधार पर अन्य दोनों आरोपियों को भी मामले में शामिल माना गया है.

बंगाल की राजनीति में हलचल 

यह मामला सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच इस मुद्दे को लेकर तीखी बयानबाजी हो रही है.

राज्य मंत्री शशि पांजा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और जांच लगातार जारी है.

calender
27 June 2025, 10:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag