score Card

Monsoon 2025: केरल पहुंचा मॉनसून, दिल्ली-मुंबई में देर रात हुई जोरदार बारिश

Monsoon 2025: भारत में मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दी है. केरल में भारी बारिश के साथ मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है, जबकि दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों में देर रात तेज बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई. मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Monsoon 2025: भारत में मॉनसून ने अपनी दस्तक दे दी है और देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार देर रात मूसलधार बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली. वहीं, मुंबई समेत अन्य हिस्सों में भी बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को हल्की बारिश के साथ तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

केरल में समय से पहले पहुंचा मॉनसून

केरल में इस साल मॉनसून सामान्य समय से आठ दिन पहले पहुंच गया है. रविवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं के साथ मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया. IMD के अनुसार, यह 16 वर्षों में पहली बार हुआ है जब मॉनसून ने इतनी जल्दी दस्तक दी है. इससे पहले मई 2009 में 23 तारीख को ऐसा मौसम देखा गया था.

तेज़ बारिश के चलते केरल के कई हिस्सों में घरों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिर गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया. राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली राहत

शनिवार रात को आई भारी बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी. भीषण गर्मी के बीच ठंडी हवाओं और तेज बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया. मौसम विभाग ने रविवार को भी हल्की बारिश और गरज के साथ छींटों की संभावना जताई है.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी

IMD ने जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी की चेतावनी दी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है.

राजस्थान में लू का प्रकोप जारी

राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में लू और भीषण गर्मी का असर बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी लू की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.

बेंगलुरु में अगले चार दिन तक बादल और बारिश

बेंगलुरु में 24 मई से 27 मई के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहने और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

केरल में 11 जिलों में रेड अलर्ट

IMD ने सोमवार के लिए केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट और शेष 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश के चलते प्रशासन ने अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है और राहत-बचाव दलों को सक्रिय कर दिया गया है.

calender
25 May 2025, 10:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag