200 से ज्यादा फ्लाइट्स पर असर, 49 डायवर्ट… दिल्ली में भारी बारिश से मचा हड़कंप
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में रविवार तड़के हुई तेज बारिश और आंधी-तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. मौसम के इस बदले मिजाज ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं हवाई सेवाओं और सड़कों पर इसका गंभीर असर देखने को मिला.

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में रविवार तड़के आई तेज बारिश और आंधी-तूफान ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवाओं के साथ हुई मूसलधार बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं इसका असर हवाई और सड़क यातायात पर भी साफ देखने को मिला. राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 200 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं और 49 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा.
बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जिससे यातायात ठप हो गया और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मुख्य अंडरपासों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे वाहन फंसे रहे और कई जगह गाड़ियां डूबती नजर आईं.
Delhi Airport issued a passenger advisory at 06:50 am
"Due to adverse weather conditions last night, some flights have been impacted. Passengers are advised to check their flight status regularly and stay in touch with airline staff for updates." pic.twitter.com/o90N268q6x— ANI (@ANI) May 25, 2025
200+ फ्लाइट्स पर असर, 49 डायवर्ट
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात 11:30 बजे से रविवार तड़के 4:00 बजे के बीच मौसम की मार सबसे ज्यादा देखने को मिली. तेज तूफान और भारी बारिश के चलते 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रहीं, जिनमें से 49 को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि मौसम की वजह से फ्लाइट ऑपरेशंस अभी भी बाधित हैं और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति जांचते रहें और संबंधित एयरलाइंस से संपर्क में रहें.
हवाओं की रफ्तार 82 किमी/घंटा तक पहुंची
मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही शनिवार को भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी, तूफान और तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है. यह चेतावनी सही साबित हुई. रविवार तड़के सफदरजंग में सबसे तेज हवा 82 किमी/घंटा की रफ्तार से चली, जबकि प्रगति मैदान में 76 किमी/घंटा और दिल्ली विश्वविद्यालय (उत्तर दिल्ली) में 37 किमी/घंटा दर्ज की गई.
कहां-कितनी हुई बारिश
दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड की गई बारिश का आंकड़ा कुछ इस प्रकार रहा:
-
सफदरजंग: 81 मिमी
-
पालम: 68 मिमी
-
पूसा: 71 मिमी
-
मयूर विहार: 48 मिमी
कई अन्य हिस्सों में 5 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ.
जलजमाव से बिगड़े हालात
तेज बारिश के कारण दिल्ली के मुख्य अंडरपासों में जलभराव की स्थिति बन गई. एयरपोर्ट से जोड़ने वाले प्रमुख अंडरपास में पानी भरने से दर्जनों वाहन फंस गए और कई गाड़ियां पूरी तरह से डूब गईं. मिंटो रोड पर एक कार पानी में पूरी तरह डूब गई, जिससे साफ है कि बारिश का प्रभाव कितना गंभीर रहा.


