Delhi-NCR Weather: भारी बारिश ने रोकी दिल्ली की रफ्तार, पानी-पानी हुई राजधानी
Delhi-NCR Weather: रविवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई, सड़कें जलमग्न हो गईं और उड़ानों में देरी देखने को मिली. IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Delhi-NCR Weather: राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में रविवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. रातभर हुई झमाझम बारिश के बाद सुबह के समय कई इलाकों में भीषण जलभराव देखा गया, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी रेड अलर्ट के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफानी हवाएं चलीं. इसके चलते ना सिर्फ सड़क यातायात बाधित हुआ, बल्कि हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं.
#WATCH | Delhi | A bus and a car are submerged in water in the Delhi Cantt area after heavy rains caused severe waterlogging in several parts of the National Capital pic.twitter.com/QTiB4OThIO
— ANI (@ANI) May 25, 2025
राजधानी के कई इलाकों में जलभराव
रविवार तड़के हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली के मोती बाग, मिंटो रोड, और एयरपोर्ट टर्मिनल-1 के पास के क्षेत्रों में गंभीर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. दिल्ली कैंट इलाके में एक बस और कार पानी में पूरी तरह डूब गई.
#WATCH | Severe waterlogging witnessed at Subroto Park area after heavy rain lashed Delhi pic.twitter.com/RONLcfmdo4
— ANI (@ANI) May 25, 2025
दिल्ली के कई हिस्सों से सामने आए दृश्यों में देखा गया कि लोग पानी से लबालब सड़कों पर अपने वाहनों को चलाने की कोशिश कर रहे थे. कई गाड़ियाँ आधी से ज्यादा पानी में डूबी नजर आईं. मिंटो रोड पर एक कार पूरी तरह जलभराव में डूब गई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
एयरपोर्ट सेवाएं भी हुईं प्रभावित
भारी बारिश के बाद दिल्ली हवाई अड्डे द्वारा एक यात्री सलाह जारी की गई. इसमें कहा गया, "पिछली रात के प्रतिकूल मौसम की वजह से कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति जांचते रहें और एयरलाइन स्टाफ से संपर्क में रहें." बारिश के कारण रनवे पर भी जलभराव की स्थिति देखी गई, जिससे कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गईं.
Delhi Airport issued a passenger advisory at 06:50 am
— ANI (@ANI) May 25, 2025
"Due to adverse weather conditions last night, some flights have been impacted. Passengers are advised to check their flight status regularly and stay in touch with airline staff for updates." pic.twitter.com/o90N268q6x
IMD का रेड अलर्ट
IMD ने शनिवार रात को ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था, जिसमें आगामी दो से तीन घंटे में तेज गरज-चमक, बारिश और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी. विभाग ने बताया कि एक तूफानी प्रणाली पश्चिम/उत्तर-पश्चिम दिशा से दिल्ली की ओर बढ़ रही थी, जिससे राजधानी के कई इलाकों में आंधी और बारिश की स्थिति उत्पन्न हुई.
सप्ताहभर बारिश के आसार
मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में आगामी सप्ताहभर तक बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जबकि आसमान में बादल छाए रहने की प्रबल संभावना है.
#WATCH | A car submerged as heavy rainfall causes severe waterlogging in parts of Delhi.
— ANI (@ANI) May 24, 2025
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/HmRv09CEpV
नागरिकों के लिए एहतियात जरूरी
मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. विभाग ने कहा, "लोग खुले स्थानों पर जाने से बचें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों, कमजोर दीवारों या अस्थिर संरचनाओं से दूर रहें और जलाशयों से दूरी बनाए रखें."
पिछले बुधवार को भी उत्तर दिल्ली में एक बादल समूह के प्रवेश के बाद दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ते हुए धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई थी. हवाएं 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जो कुछ स्थानों पर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गईं. इसके कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही थी.


