score Card

Delhi-NCR Weather: भारी बारिश ने रोकी दिल्ली की रफ्तार, पानी-पानी हुई राजधानी

Delhi-NCR Weather: रविवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई, सड़कें जलमग्न हो गईं और उड़ानों में देरी देखने को मिली. IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR Weather: राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में रविवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. रातभर हुई झमाझम बारिश के बाद सुबह के समय कई इलाकों में भीषण जलभराव देखा गया, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी रेड अलर्ट के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफानी हवाएं चलीं. इसके चलते ना सिर्फ सड़क यातायात बाधित हुआ, बल्कि हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

राजधानी के कई इलाकों में जलभराव

रविवार तड़के हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली के मोती बाग, मिंटो रोड, और एयरपोर्ट टर्मिनल-1 के पास के क्षेत्रों में गंभीर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. दिल्ली कैंट इलाके में एक बस और कार पानी में पूरी तरह डूब गई.

दिल्ली के कई हिस्सों से सामने आए दृश्यों में देखा गया कि लोग पानी से लबालब सड़कों पर अपने वाहनों को चलाने की कोशिश कर रहे थे. कई गाड़ियाँ आधी से ज्यादा पानी में डूबी नजर आईं. मिंटो रोड पर एक कार पूरी तरह जलभराव में डूब गई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

एयरपोर्ट सेवाएं भी हुईं प्रभावित

भारी बारिश के बाद दिल्ली हवाई अड्डे द्वारा एक यात्री सलाह जारी की गई. इसमें कहा गया, "पिछली रात के प्रतिकूल मौसम की वजह से कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति जांचते रहें और एयरलाइन स्टाफ से संपर्क में रहें." बारिश के कारण रनवे पर भी जलभराव की स्थिति देखी गई, जिससे कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गईं.

IMD का रेड अलर्ट

IMD ने शनिवार रात को ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था, जिसमें आगामी दो से तीन घंटे में तेज गरज-चमक, बारिश और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी. विभाग ने बताया कि एक तूफानी प्रणाली पश्चिम/उत्तर-पश्चिम दिशा से दिल्ली की ओर बढ़ रही थी, जिससे राजधानी के कई इलाकों में आंधी और बारिश की स्थिति उत्पन्न हुई.

सप्ताहभर बारिश के आसार

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में आगामी सप्ताहभर तक बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जबकि आसमान में बादल छाए रहने की प्रबल संभावना है.

नागरिकों के लिए एहतियात जरूरी

मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. विभाग ने कहा, "लोग खुले स्थानों पर जाने से बचें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों, कमजोर दीवारों या अस्थिर संरचनाओं से दूर रहें और जलाशयों से दूरी बनाए रखें."

पिछले बुधवार को भी उत्तर दिल्ली में एक बादल समूह के प्रवेश के बाद दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ते हुए धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई थी. हवाएं 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जो कुछ स्थानों पर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गईं. इसके कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही थी.

calender
25 May 2025, 08:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag